पहलगाम हमले की जवाबी कार्रवाई में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया है. ऑपरेशन सिंदूर पर विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत द्वारा पाकिस्तान पर 7 मई की रात को की गई कार्रवाई के बारे में बताया गया. विदेश मंत्रालय की इस प्रेस कॉन्फेंस को कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह और विदेश सचिव विक्रम मिसरी शामिल हुए. इसपर विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी है.
इस प्रेस कॉन्फेंस में विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी ने ऑपरेशन सिंदूर के दो दिन के अब तक के सारे अपडेट सांझा किए. इसमें बताया गया कि पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के दूसरे दिन भारत के शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की थी, लेकिन भारतीय सेना ने इन कोशिशों को नाकाम कर दिया.
कर्नल सोफिया कुरैशी ने क्या बताया ?
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया, 7 मई को बताया गया था कि भारत का ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गया. साथ ही, दोहराया गया था कि भारत में किसी भी सैन्य ठिकाने पर हमले का जवाब दिया जाएगा. 7 और 8 मई की रात पाकिस्तान ने उत्तरी और पश्चिमी भारत के कई सैन्य ठिकानों, जैसे अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भठिंडा, चंडीगढ़, नाल फलौदी, उत्तरलाई और भुज पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने का प्रयास किया.
इन हमलों को इंडिग्रेडेट काउंटर ग्रिड और वायु रक्षा प्रणालियों से विफल किया गया. इनका मलबा कई जगहों से बरामद हुआ, जो पाकिस्तानी हमले के सबूत हैं. उन्होंने कहा, आज सुबह भारत के बलों ने पाकिस्तान के कई स्थानों पर उसके वायुरक्षा रडार और प्रणालियों को निशाना बनाया. भारत की प्रतिक्रिया समान क्षेत्र समान तीव्रता के साथ की गई. यह विश्वनीय रूप से पता चला है कि लाहौर में एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया गया. कर्नल सोफिया ने बताया कि पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की तीव्रता बढ़ा दी है. कुपवाड़ा, मेंढर, बारामूला, उरी, पुंछ और राजौरी में मोर्टार और भारी तोपखाने का इस्तेमाल किया जा रहा है.
विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने क्या कहा ?
वहीं, विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा, “पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टरों में मोर्टार और भारी कैलिबर आर्टिलरी का उपयोग करते हुए नियंत्रण रेखा पर अपनी अकारण गोलीबारी की तीव्रता बढ़ा दी है. पाकिस्तानी गोलीबारी के कारण 16 निर्दोष लोगों की जान चली गई है, जिनमें तीन महिलाएं और पांच बच्चे शामिल हैं. भारत को पाकिस्तान की ओर से मोर्टार और आर्टिलरी की गोलीबारी को रोकने के लिए जवाब देने के लिए मजबूर होना पड़ा. भारतीय सशस्त्र बल गैर-वृद्धि के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं, बशर्ते कि इसका पाकिस्तानी सेना द्वारा सम्मान किया जाए.”
पाकिस्तान ने TRF की भूमिका का किया था विरोध
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, “जब UNSC में पहलगाम के बारे में बातचीत चल रही थी, तब पाकिस्तान ने TRF (द रेजिस्टेंस फ्रंट) की भूमिका का विरोध किया था. ऐसा तब हुआ जब TRF ने एक बार नहीं, बल्कि दो बार हमले की जिम्मेदारी ली. कर्नल कुरैशी और विंग कमांडर सिंह ने कल और आज भी साफ तौर पर कहा कि भारत की प्रतिक्रिया गैर-बढ़ाने वाली, सटीक और नपी-तुली है. हमारा इरादा मामले को बढ़ाने का नहीं है और हम केवल बढ़ोतरी का जवाब दे रहे हैं. किसी भी सैन्य लक्ष्य को निशाना नहीं बनाया गया है, केवल पाकिस्तान में आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाया गया है.”
दुनियाभर में आतंक का चेहरा बन चुका है पाकिस्तान- विक्रम मिसरी
ऑपरेशन सिंदूर पर विदेश मंत्रालय की प्रेस ब्रीफिंग विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा “पाकिस्तान दुनियाभर में आतंक का चेहरा बन चुका है. मुझे यह याद दिलाने की आवश्यकता नहीं है कि ओसामा बिन लादेन कहां पाया गया था और किसने उसे शहीद कहा था. पाकिस्तान बड़ी संख्या में संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादियों और कई देशों द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादियों का भी घर है. पिछले कुछ दिनों में उनके रक्षा मंत्री और पूर्व विदेश मंत्री ने ऐसे आतंकवादी समूहों के साथ अपने देश की संलिप्तता को स्वीकार किया है.’