Kolkata RG Kar case के एक साल पूरे होने पर प्रदर्शन, पुलिस से झड़प में पीड़िता के माता- पिता घायल

Must Read

Kolkata: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की महिला डॉक्टर से रेप के बाद उसकी हत्या के एक साल पूरे होने पर जमकर बवाल मचा है. इस केस के शनिवार को एक साल पूरा होने पर बीजेपी के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे पीड़िता महिला डॉक्टर के माता- पिता से पुलिस की झड़प हो गई. इसमें मां के सिर में लगी गंभीर चोटें आई है, जबकि पिता को भी हल्की चोटें आईं.  वहीं भाजपा ने इस मुद्दे पर राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

ममता बनर्जी की पुलिस ने बिना उकसावे के धक्का दिया- पीड़िता की मां

बंगाल की राजधानी कोलकाता में ममता सरकार के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन चला. बीजेपी के नेतृत्व में पार्क स्ट्रीट- जे एल नेहरू रोड क्रॉसिंग पर धरना दिया गया. पीड़िता की मां ने आरोप लगाया कि, ममता बनर्जी की पुलिस ने बिना उकसावे के उन्हें धक्का दिया और उनके चूड़ियां तोड़ दीं. आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या के एक साल पूरे होने पर पश्चिम बंगाल की राजनीति में उबाल है. मामले में पीड़िता के परिवार ने CBI जांच पर गंभीर सवाल उठाते हुए एजेंसी को बंद करने की मांग की.

नबन्ना मार्च के दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया

विधानसभा में नेता विपक्ष सुवेंदु अधिकारी, बीजेपी नेता अग्निमित्रा पॉल और अन्य बीजेपी विधायकों ने पार्क स्ट्रीट-जे एल नेहरू रोड क्रॉसिंग पर धरना- प्रदर्शन किया. इसी बीच पार्क स्ट्रीट क्रॉसिंग पर नबन्ना मार्च के दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया. इससे तनाव फैल गया. प्रदर्शनकारी राज्य सचिवालय की ओर बढ़ रहे थे और पुलिस की चेतावनी के बावजूद रानी रश्मोनी रोड से आगे विद्यासागर सेटु की तरफ बढ़ने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का- मुक्की के बाद हालात बिगड़े और कई लोग घायल हो गए.

लाठीचार्ज में 100 से ज्यादा लोग घायल

सुवेंदु अधिकारी का कहना है कि लाठीचार्ज में 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इनमें बीजेपी नेता और आरजी कर केस की पीड़िता के माता- पिता भी शामिल हैं। सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को इस घटना की भारी कीमत चुकाने की चेतावनी दी है. साथ ही यह भी कहा कि यह विरोध आंदोलन अब और बड़ा होगा. पीड़िता की मां ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनकी बेरहमी से पिटाई की. इससे उनके सिर और बाजुओं पर चोटें आईं. उन्होंने कहा कि उनका नबन्ना की ओर मार्च जारी रहेगा और कोई उन्हें रोक नहीं सकता.

Latest News

11 August 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

11 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This