India-Pakistan Conflict: भारत-पाकिस्तान तनाव इस समय अपने चरम पर है. दोनों देशों की ओर से लगातार हमले किए जा रहे है. इसी बीच भारतीय स्ट्राइक में लश्कर का आतंकी अबु जुंदाल और जैश का आतंकी हाफिज मोहम्मद जमील समेत कई आतंकी मारे गए है.
पाकिस्तान के खिलाफ भारत द्वारा की गई इस जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना चुन-चुनकर आतंकियों से बदले ले रही है. भारतीय स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों की एक लिस्ट सामने आई है, जिसमें लश्कर का आतंकी अबु जुंदाल, जैश का आतंकी हाफिज मोहम्मद जमील, जैश आतंकी मसूद अजहर का साला और जैश के ही मोहम्मद युसुफ अजहर का भी नाम शामिल है. इसके अलावा, IC-814 का वांटेड के भी मारे जाने की खबर है.
ऑपरेशन सिन्दूर : भारतीय एयरस्ट्राइक में मारे गए 5 आतंकी
1:- मुदस्सर खादियन खास उर्फ मुदस्सर उर्फ अबू जुंदाल. लश्कर-ए-तैयबा से संबद्ध.
2:- हाफिज मुहम्मद जमील. जैश-ए-मोहम्मद से संबद्ध. (मौलाना मसूद अजहर का सबसे बड़ा साला)
3:- मोहम्मद यूसुफ अजहर उर्फ उस्ताद जी उर्फ मोहम्मद सलीम उर्फ घोसी साहब. जैश-ए-मोहम्मद से संबद्ध. (मौलाना मसूद अजहर का साला, आईसी-814 अपहरण मामले में वांछित)
4:- खालिद उर्फ अबू अकाशा. लश्कर-ए-तैयबा से संबद्ध. (जम्मू-कश्मीर में कई आतंकवादी हमलों में शामिल, अफ़गानिस्तान से हथियारों की तस्करी में शामिल)
5:- मोहम्मद हसन खान. जैश-ए-मोहम्मद से संबद्ध. (पीओके में जैश के ऑपरेशनल कमांडर मुफ़्ती असगर खान कश्मीरी का बेटा, जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमलों के समन्वय में शामिल)
इसे भी पढें:-शहबाज शरीफ से नहीं संभल रहा पाकिस्तान, लंदन से लौटे नवाज, कूटनीतिक दृष्टिकोण अपनाने की दी सलाह