यूपी में बीजेपी के लोकप्रिय राजनेता एवं विधायक राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) ने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध विराम पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि यह युद्धविराम भारत की निर्णायक सैन्य विजय है, न कि पाकिस्तान की शांति अपील. डॉ. राजेश्वर ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का उल्लेख करते हुए 10 मई 2025 को बताया कि भारतीय सेना ने PoK और सीमावर्ती इलाकों में 9 आतंकी अड्डों को तबाह किया और पाकिस्तान के 4 अत्याधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट कर दिया.
सीज़फायर नहीं, ये भारत की
निर्णायक सैन्य विजय है !!'ऑपरेशन सिंदूर' ने पूरी दुनिया को भारतीय सेनाओं की अदम्य शक्ति और वर्तमान नेतृत्व की अप्रतिम दृढ़ता से परिचित करा दिया है।
भारत अब पहले जैसा नहीं रहा, 9 आतंकी अड्डे तबाह किए, जो PoJK और सीमावर्ती इलाकों में भारत विरोधी…
— Rajeshwar Singh (@RajeshwarS73) May 10, 2025