UNSC: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने सख्त तेवर अपनाए हैं. भारत ने जम्मू कश्मीर में मारे गए 26 लोगों की हत्या का बदला ले लिया है. ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान में मौजूद कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया है. अब भारत नए कदम उठाते हुए दुनिया के सामने पाकिस्तान को एक्सपोज करने वाला है. भारत आतंकवाद में पाकिस्तान की संलिप्तता के नवीनतम सबूतों के साथ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में एक टीम भेजेगा. सूत्रों के अनुसार, अगले सप्ताह UNSCR 1267 प्रतिबंध समिति की बैठक होनी है.
भारत-पाकिस्तान सीजफायर का UN महासचिव ने किया स्वागत
इस बीच यहां यह भी जानकारी दें कि, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच हुए समझौते का स्वागत किया है. महासचिव के उप प्रवक्ता फरहान हक ने बताया कि “हम नजर रखे हुए हैं, हम संघर्ष को कम करने के सभी प्रयासों का स्वागत करते हैं.”
साफ है भारत का रुख
बता दें कि, भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम समझौता लागू होने के बाद बॉर्डर पर हालात सामान्य नजर आ रहे हैं. भारत के आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी ने आर्मी कमांडर्स को फ्री हैंड दिया है कि यदि पाकिस्तान की ओर से कोई भी हरकत होती है तो पूरी ताकत से उसे उसी की भाषा जवाब दिया जाए. जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने वेस्टर्न बॉर्डर के आर्मी कमांडर्स के साथ सुरक्षा की समीक्षा भी की है. इस दौरान जनरल द्विवेदी ने आर्मी कमांडर्स को फ्री हैंड दिया है.
ये भी पढ़ें :- Operation Sindoor: भारत ने पाकिस्तान के शाहबाज एयरबेस को किस कदर किया तबाह, देखिए तस्वीर