पेशावर: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पिछले कई दिनों से भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच दो दिन पहले भारत और पाकिस्तान में सीजफायर पर सहमति बनी है इस बीच पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा से आत्मघाती धमाके की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है आत्मघाती विस्फोट में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है और तीन लोग घायल हो गए है.
एसएसपी मसूद बंगश ने बताया
इस घटना की जानकारी एक अधिकारी ने दी है. एसएसपी मसूद बंगश ने बताया कि आत्मघाती हमलावर ने पेशावर के चमकनी पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में रिंग रोड पर मवेशी बाजार के पास पुलिस की मोबाइल वैन पर आत्मघाती हमला किया.
सीएम ने की हमले की निंदा
खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर ने हमले की निंदा करते हुए घटना पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. वहीं, आपको बता दें कि पिछले दिनों पाकिस्तान और भारत में तनाव चरम पर था. 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई लोग घायल हुए थे. इस आतंकी हमले के जवाब में भारत ने 7 अप्रैल को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला किया था.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने जिस तरह से ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया और एयर स्ट्राइक की, उससे पड़ोसी मुल्क को तगड़ा झटका लगा है. इंडियन आर्म्ड फोर्सेज ने पाकिस्तान के कई टेररिस्ट कैंप को टारगेट किया.