India Pakistan Ceasefire: सीजफायर का असर, जम्मू-कश्मीर समेत सरहदी इलाकों में शांति : भारतीय सेना

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India Pakistan Ceasefire: भारत-पाक के सीजफायर का असर जम्मू-कश्मीर समेत बॉर्डर से सटे अन्य इलाकों में रविवार की रात देखने को मिला. भारत-पाक के संघर्ष और सीजफायर की घोषणा के बाद रविवार रात गोलीबारी की कोई घटना नहीं हुई, जिससे सरहदी इलाकों में रहने वाले लोगों ने चैन की सांस ली. इस बीच सेना ने भी दावा किया कि शांति बहाल है.

श्रीनगर में सामान्य हो गई दिनचर्या

भारतीय सेना ने (India Pakistan Ceasefire) सोमवार को बताया है कि जम्मू-कश्मीर और अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे अन्य इलाकों में बीती रात काफी हद तक शांतिपूर्ण रही. किसी घटना की खबर नहीं आई. हाल के दिनों में यह ऐसी पहली रात रही जो सुकून में बीती. जम्मू शहर में स्थिति शांत और स्थिर दिख रही है. रात के दौरान ड्रोन गतिविधि, गोलीबारी या गोलाबारी की कोई खबर नहीं मिली. वहीं, सीजफायर के बाद श्रीनगर के बाजार में लोगों की दिनचर्या सामान्य हो गई है. संघर्ष विराम के 40 घंटे से अधिक समय बीत चुका है और इलाके में जनजीवन सामान्य है.

प्रशासन ने अच्छी भूमिका निभाई

जम्मू में एक स्थानीय व्यक्ति ने बातचीत के दौरान कहा कि अभी माहौल ठीक है, शांति है. चार-पांच दिन से हम बाहर नहीं निकले थे, लेकिन अब बच्चों के साथ घूमने निकले हैं. दूसरी ओर पिछले कुछ दिनों से बिजली गुल रहने के बाद, उधमपुर में स्थिति सामान्य है. एक स्थानीय ने बताया कि हम अपनी दिनचर्या का पालन कर रहे हैं और वरिष्ठ नागरिकों के साथ बैठकर बातचीत कर रहे हैं. शाम को भी हमारा एक सत्र होता है. यहां स्थिति पूरी तरह से सामान्य और शांतिपूर्ण है. किसी भी तरह का तनाव नहीं है. इलाके में दुकानें फिर से खोली जा रही हैं. प्रशासन ने अच्छी भूमिका निभाई है, यह सुनिश्चित करते हुए कि कोई अफरातफरी न मचे.

10 मई को की गई सीजफायर की घोषणा

ज्ञात हो कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारत ने पीओके और पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर चलाकर 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था. इसके बाद स्थिति तनावपूर्ण बनी हो गई थी. बॉर्डर के उस पार से आम नागरिकों को निशाना बनाकर मिसाइल दागी गईं जिस का करारा जवाब भारत की ओर से दिया गया. तीन दिन तक चले संघर्ष के बाद 10 मई की देर शाम सीजफायर की घोषणा की गई.

ये भी पढ़ें- जम्मू: LoC पर गोलीबारी में घायल हुए BSF कॉन्स्टेबल दीपक चिंगाखम बलिदान

Latest News

श्रीसिद्धिविनायक मंदिर में मनाई गई पुष्टिपति विनायक जयंती, आचार्य Pawan Tripathi ने किया विशेष पूजन-हवन

श्रीसिद्धिविनायक गणपति मंदिर न्यास-प्रभादेवी, मुंबई में पूरे विधि-विधान के साथ पुष्टिपति विनायक जयंती मनाई गई. पुष्टिपति विनायक जयंती प्रतिवर्ष...

More Articles Like This