Hajj 2025 के लिए श्रीनगर से रवाना हुआ हज यात्रियों का दूसरा जत्‍था, भारतीय हाजी भी उमराह के लिए निकले

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Hajj 2025: सऊदी अरब के मक्का के वार्षिक पवित्र तीर्थयात्रा के लिए श्रीनगर से हज यात्रियों का बुधवार को दूसरा जत्‍था रवाना हुआ. वहीं, इससे कुछ दिनों पहले ही पहले जत्‍थे को हरी झंडी दिखाई गई थी. जम्मू-कश्मीर हज समिति के कार्यकारी सदस्य शुजात अहमद कुरैशी के मुताबिक, बुधवार को श्रीनगर से कुल 642 तीर्थयात्री छह उड़ानों के जरिए मक्‍का के लिए रवाना होंगे.

भारत-पाक तनाव के बीच रद्द कर दी गई थी उड़ाने

यह कदम भारत और पाकिस्‍तान के बीच शत्रुता समाप्‍त होने के बाद उठाया गया है, हालांकि इससे पहले दोनों देशों के बीच तनाव के चलते सात उड़ानों को रद्द कर दिया गया था. वहीं, दोबारा विमानों के संचालन पर कुरैशी ने कहा कि “हमें खुशी है कि हज यात्रा पुनः शुरू हो गई है, लेकिन सात उड़ानें रद्द कर दी गईं, जिनमें से एक को 15 मई के लिए पुनर्निर्धारित किया गया है.

तीर्थ यात्रियों को करना पड़ा परेशानियों का सामना

बता दें कि दूसरे जत्‍थे में जो लोग रवाना हुए है, उन्‍हें कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है, क्योंकि एयरबस श्रीनगर हवाई अड्डे पर नहीं पहुंच सकी ऐसे में उन्‍हें दिल्ली जाना पड़ा जहां से उड़ान बदलकर मक्का के लिए रवाना होंगे. कुरैशी ने कहा कि “हाल के तनाव के कारण हमें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा है लेकिन हमारे पास समय है और हम तय समय पर वहां पहुंच जाएंगे.”

अल्‍पसंख्‍यक मंत्रालय ने लॉन्‍च किया ऐप

इस बीच, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने बीते दिन जानकारी दी की भारतीय हाजी मदीना में आठ दिन बिताने के बाद मक्का स्थित अपने आवास से उमराह के लिए रवाना हो गए हैं.  हम उनके लिए शांति और आध्यात्मिक संतुष्टि से परिपूर्ण तीर्थयात्रा की कामना करते हैं. बता दें कि अल्‍पसंख्‍यक मंत्रालय ने एक “हज सुविधा ऐप 2.0” भी लॉन्च किया है, जो स्मार्ट बैगेज ट्रैकिंग से लैस, सुरक्षित और सुव्यवस्थित हज अनुभव को समर्थन देने के लिए डिज़ाइन किया गया है.

इसे भी पढें:-आतंकियों पर पैसों की बरसात करेगी शहबाज सरकार, सिर्फ मसूद के परिवार को मिलेंगे 14 करोड़़ रुपये

Latest News

Cannes Film Festival: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सिनेमा टैरिफ के विरोध के साथ शुरू हुआ 78वां कान फिल्म समारोह

हॉलीवुड के दिग्गज फिल्मकार क्वेंतिन तारंतीनों ने दुनिया भर से आए फिल्मी हस्तियों की उपस्थिति में ग्रैंड थियेटर लूमिएर...

More Articles Like This