सुकमा: गोपनीय सैनिक ने खुद को मारी गोली, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

छत्तीसगढ़ः बुधवार को छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में एक ‘गोपनीय सैनिक’ ने कथित तौर पर खुद को गोली मारकर अपनी जान दे दी. पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना बुधवार की सुबह करीब 9:30 बजे जिले के भंडारीपारा पुलिस शिविर में हुई. गोपनीय सैनिक की पहचान सोढ़ी सोमडा के रूप में हुई है, वह इसी शिविर में तैनात थे.

पुलिसकर्मी से राइफल लेकर खुद को मारी गोली, मौत

जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि सोढ़ी सोमडा ने एक पुलिसकर्मी से राइफल ली और फिर खुद को गोली मार ली. घटना के तत्काल बाद उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

नक्सलवाद से पूरी तरह से प्रभावित है सुकमा

अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि गोपनीय सैनिक ने ऐसा कदम क्यों उठाया. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है, ताकि आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा सके. मालूम हो कि बस्तर क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियानों में पुलिस स्थानीय युवकों को ‘गोपनीय सैनिक’ या गुप्तचर के तौर पर भर्ती करती है. सुकमा, बस्तर क्षेत्र के सात जिलों में से एक है, जो नक्सलवाद से पूरी तरह से प्रभावित है.

Latest News

पाकिस्तान में मचा हड़कंप, इस्लामाबाद के बाद स्वात में हुआ बम धमाका, बाल-बाल बचे ANP के नेता

Pakistan Bomb Blast: पाकिस्तान में बुधवार को खैबर पख्तूनख्वा के स्वात में एक बम धमाका हुआ. अवामी नेशनल पार्टी...

More Articles Like This