दरभंगा: सारे रूल्स तोड़ पैदल ही आंबेडकर हॉस्टल पहुंचे राहुल गांधी, दरभंगा DM करेंगे मुकदमा

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

दरभंगा: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बिहार दौरे पर हैं. उनके दरभंगा दौरे को लेकर बुधवार से ही आयोजकों और प्रशासन के बीच चल रहे तनाव के बाद आज गुरुवार को भी हंगामा मचा रहा. पुलिस ने राहुल गांधी और उनके समर्थकों को काफी देर तक रोके रखा. राहुल कुछ देर तो कार्यक्रम स्थल से पहले अपनी गाड़ी में ही बैठे रहे, लेकिन प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने के बाद वह अपनी गाड़ी से निकलकर पैदल ही आंबेडकर छात्रावास की ओर चल पड़े.

पुलिस मुझे रोक नहीं सकी क्योंकि

आंबेडकर छात्रावास में छात्रों से बातचीत करने की अनुमति न मिलने के बावजूद राहुल गांधी परिसर में घुसने में कामयाब रहे और उन्होंने छात्रों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा, बिहार पुलिस ने मुझे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह मुझे रोक नहीं सकी, क्योंकि देश के युवा मेरे साथ हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि उनकी पार्टी निजी शिक्षण संस्थानों में आरक्षण लागू होने तक अपनी लड़ाई जारी रखेगी. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष गांधी ने बिहार के दरभंगा में आंबेडकर छात्रावास में कांग्रेस के ‘शिक्षा न्याय संवाद’ कार्यक्रम के तहत छात्रों से बातचीत की.

दरभंगा के डीएम राजीव रोशन ने कहा

वहीं, दरभंगा के डीएम राजीव रोशन ने कहा कि जिला प्रशासन सीआरपीसी 163 के उल्लंघन के लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा. दरभंगा एयरपोर्ट पर उन्हें प्रशासन की ओर से सारी बात समझाई गई थी. इसके बावजूद उन्होंने रूल ब्रेक किया है. तमाम पहलुओं पर नजर रखते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Latest News

CANNES FILM FESTIVAL: लोजनित्सा की ‘Two Prosecutors’ ने उजागर किए स्टालिन युग के अत्याचार, दिखाई USSR की असल कहानियां

विश्व प्रसिद्ध यूक्रेनी फिल्मकार सर्जेई लोजनित्स ने अपनी नई फिल्म ‘टु प्रोसेक्यूटर्स ‘ में 88 साल पहले के रुस...

More Articles Like This