यूपी के मिर्जापुर के लाल का कमाल, ब्रिटेन के बेलिगबौरी सिटी के चुने गए मेयर

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

London Mayor Rajkumar Mishra: उत्‍तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के एक छोटे से गांव के रहने वाले किसान का बेटे ने लंदन में भारत का नाम रोशन कर दिया है. यूपी का लाल इंजीनियर राजकुमार मिश्रा ब्रिटेन के बेलिगबौरी सिटी के मेयर चुने गए हैं. राजकुमार मिश्रा ने मंगलवार को शपथ ली है, वह ब्रिटेन की लेबर पार्टी से मेयर चुने गए हैं.

मिर्जापुर के भटेवरा गांव के रहने वाले राजकुमार मिश्रा लंदन में एमटेक करने गया थे. इस दौरान एमटेक का कोर्स पूरा करने के बाद वह लंदन में ही नौकरी करने लगे. पांच साल में नौकरी के दौरान वहां की नागरिकता ले ली और 2 महीने पहले लेबर पार्टी ज्वाइन कर 3 अप्रैल को काउंसलर का चुनाव जीत लिया. उन्‍होंने 12 अप्रैल, मंगलवार को  को मेयर के पद की शपथ ली है.

भारत आकर रचाई शादी

राजकुमार मिश्रा ने ब्रिटेन में नौकरी के बीच अपने गृह जनपद मिर्जापुर में आकर प्रतापगढ़ में शादी रचाई. उनकी पत्नी अभिषेकता मिश्रा भी इंजीनियर है. शादी के बाद से ही राजकुमार मिश्रा परिवार के साथ लंदन में ही सेटल है. इंजीनियर मिश्रा दो महीने पहले लेबर पार्टी ज्वाइन कर चुनाव के मैदान में उतर गए. पहले काउंसलर का चुनाव जीता, फिर बेलिगबौरी सिटी के मेयर पद पर शपथ ग्रहण की है.

इंजीनियर मिश्रा के बारे में जानें

राजकुमार का जन्म यूपी के मिर्जापुर जिले के भटेवरा गांव में हुआ था. उनके परिवार में नौ भाई और एक बहन है. उन्होंने प्रारंभिक पढ़ाई गांव से ही पुरी की है. इसके बाद बीटेक चंडीगढ़ से करने के बाद एमटेक लंदन से किया है. पूरा परिवार शिक्षित है. उनके पिता मुन्नालाल मिश्रा किसान है तो माता चंद्रकली मिश्रा गृहणी है. राजकुमार नौ भाइयों में छठवें नंबर पर है.

आम परिवार से है संबंध  

राजकुमार के पिता मुन्नालाल मिश्रा बहुत ही सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं. पूरे परिवार के साथ सादगी के साथ रहते हैं. वो अपने पास आज भी मोबाइल नहीं रखते है. मुन्नालाल मिश्रा ने कहा कि मेयर बनने के बाद सबसे पहले बेटे ने मां को फोन कर बताया. उनकी मां ने कहा कि मैने कभी नहीं सोचा था कि मेरा बेटा लंदन में मेयर बनेगा. उन्होंने कहा कि वह कभी-कभी घर आते हैं. यहां पर गर्मी ज्यादा होती है, इस वजह से परिवार रह नही पाता, इस लिए चले जाते हैं.

शपथ लेने के बाद जारी किया वीडियो

मेयर पद की शपथ लेने के बाद राजकुमार मिश्रा ने खुद लंदन से वीडियो जारी कर यह जानकारी दी. राजकुमार के भाई रमेश कुमार और सुशील कुमार ने बधाई दी है. इसके साथ ही कहा कि आज हम सभी को गर्व है की भाई ब्रिटेन का मेयर बना है. हम लोगों को बधाइयां मिल रही है. हम सभी भाइयों ने उनको शुभकामना दी हैं. यह सब पिता जी की वजह से ही संभव हो पाया है, जिन्होंने सभी भाइयों को पढ़ा कर आगे बढ़ाया है.

ये भी पढ़ें :- Operation Sindoor: श्रीनगर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सैनिकों से करेंगे मुलाकात

Latest News

CANNES FILM FESTIVAL: लोजनित्सा की ‘Two Prosecutors’ ने उजागर किए स्टालिन युग के अत्याचार, दिखाई USSR की असल कहानियां

विश्व प्रसिद्ध यूक्रेनी फिल्मकार सर्जेई लोजनित्स ने अपनी नई फिल्म ‘टु प्रोसेक्यूटर्स ‘ में 88 साल पहले के रुस...

More Articles Like This