Trump Want To Meet Putin: अबू धाबी में एक व्यापारिक सम्मेलन के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की इच्छा जताई. उन्होंने कहा कि जैसे ही बैठक को अंतिम रूप दिया जाएगा, वह रूस-यूक्रेन युद्ध में शांति स्थापना के लिए तुरंत कदम उठाने को तैयार हैं. इसके लिए जितना जल्दी हो सके उतनी जल्दी पुतिन से मिलने की कोशिश करूंगा.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि “मैं सच में यहां से जाकर पुतिन से मिलना चाहूंगा. इसके अलावा, मैं तुर्किए में चल रही रूस-यूक्रेन बातचीत पर नजर बनाए हुए हूं और देख रहा हूं कि क्या वहां कुछ सही चीजें निकलती है की नहीं”.
रूस-यूक्रेन वार्ता से पुतिन की दूरी पर जेलेंस्की नाखुश
बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच तीन वर्षो में पहली बार शुक्रवार को तुर्किए के इस्तांबुल में सीधे तौर पर बातचीत हो रही है, लेकिन इस बातचीत में रूसी राष्ट्रपति पुतिन शामिल नहीं हुए, जिसपर यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने नाराजगी जाहिर की. जेलेंस्की का कहना है कि शांति वार्ता में वॉर सीजफायर प्राथमिकता होनी चाहिए और पुतिन की अनुपस्थिति इसे कमजोर करती है.
कोई ठोस समाधान निकलना मुश्किल
वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह संकेत दिया है कि जब तक वह और पुतिन आमने-सामने नहीं मिलते, तब तक कोई ठोस समाधान निकलना मुश्किल है. ट्रंप की माने तो पुतिन उनकी तुर्किए यात्रा को लेकर सुनिश्चित नहीं थे और इसी कारण उन्होंने वहां जाने से इनकार कर दिया. बता दें कि ट्रंप ने मध्य-पूर्व दौरे के दौरान सऊदी अरब, कतर और संयुक्त अरब अमीरात का दौरा किया. इसी क्रम में उनका तुर्किए में रुकना असंभव था.
इसे भी पढें:-भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच चीन तैयार कर रहा खतरनाक हथियार! आसमान से करेगा मिसाइलों की बरसात