ED का एक्शनः दिल्ली में रेड, लंदन में जब्ती, हाथ लगा करोड़ों का खजाना, मिला नोटों का ढेर और आभूषण

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

ED Raids: भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने देश और विदेश में दो बड़ी कार्रवाई की हैं. दिल्ली में छापेमारी के दौरान जहां करोड़ों का कैश और सोना मिला है, वहीं लंदन में बकिंघम पैलेस के पास एक आलीशान संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की गई है.

दिल्ली के सर्वप्रिय विहार इलाके में प्रवर्तन निदेशालय ने 30 दिसंबर को एक बड़े सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया. यह कार्रवाई इंद्रजीत सिंह यादव, उसके सहयोगियों, अपोलो ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और अन्य संबंधित संस्थाओं और व्यक्तियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग (PMLA) मामले में की गई है.

इंद्रजीत यादव के खिलाफ हरियाणा और उत्तर प्रदेश पुलिस में 15 से अधिक FIR और चार्जशीट दर्ज हैं. उस पर अवैध वसूली, हथियार के दम पर डराने-धमकाने और प्राइवेट फाइनेंसर्स के साथ जबरन लोन सेटलमेंट कर मोटा कमीशन कमाने के आरोप हैं. अधिकारियों के मुताबिक, हरियाणा पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा इंदरजीत सिंह यादव और उसके सहयोगियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम, 1959, बीएनएस, 2023 और आईपीसी, 1860 की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज 15 से अधिक एफआईआर और चार्जशीट के आधार पर ईडी ने जांच शुरू की है.

इंद्रजीत यादव के यहां मिला खजाना

दिल्ली के सर्वप्रिय विहार स्थित एक परिसर में तलाशी अभियान के दौरान 5.12 करोड़ रुपये, 8.80 करोड़ रुपये मूल्य के आभूषणों (सोने और हीरे दोनों के आभूषण) से भरा एक सूटकेस, चेकबुक से भरा एक बैग और 35 करोड़ रुपये की संपत्ति से संबंधित दस्तावेज जब्त किए गए हैं. अधिकारियों के मुताबिक, तलाशी अभियान अभी भी जारी है.

150 करोड़ की संपत्ति कुर्क

ईडी ने बकिंघम पैलेस के पास यूनाइटेड किंगडम के लंदन के एक प्रमुख इलाके में स्थित एक बहुमूल्य संपत्ति (लगभग 150 करोड़ रुपये मूल्य की) को जब्त कर लिया है. यह अचल संपत्ति नितिन शंभूकुमार कसलीवाल और उनके परिवार के सदस्यों के स्वामित्व में है. एस कुमार्स नेशनवाइड लिमिटेड के पूर्व अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कसलीवाल पर कई एफआईआर के मुताबिक, भारतीय बैंकों के एक समूह को 1,400 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है.

Latest News

01 January 2026 Ka Panchang: गुरुवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

01 January 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This