भारत के एक्‍शन से घबराई तुर्की कंपनी Celebi Aviation, पहुंची कोर्ट

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Celebi Hava Servisi: भारत की ओर से तुर्की की विमानन सेवा फर्म सेलेबी की भारतीय सहायक कंपनी की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी गई है, जिससे उसके ग्राउंड हैंडलिंग और कार्गो संचालन पर प्रभावी रूप से रोक लग गई है. ऐसे में सेलेबी हवा सर्विसी एएस ने कहा है कि वो देश में अपने लाइसेंस और रियायत समझौतों की एकतरफा समाप्ति को चुनौती देने के लिए सभी प्रशासनिक और कानूनी रास्ते तलाशेगी, और इसके लिएं कंपनी ने दिल्‍ली कोर्ट में याचिका भी दायर की है.

नई दिल्‍ली स्थित ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बीसीएएस) ने गुरुवार को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं का हवाला देते हुए निरस्तीकरण आदेश जारी किया. भारत ही ओर से यह कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्‍तान का साथ देने और उसकी मदद करने तथा सीमा पार भारत के आतंकवाद विरोधी हमलों की निंदा के बाद लिया गया है.

विभिन्न संस्थाओं के संचालन को किया गया निलंबित

बीसीएएस के निर्णय के बाद, सेलेबी हवा सर्विसी एएस की विभिन्न संस्थाओं के संचालन को निलंबित कर दिया गया है, जिसमें सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (सीएएसआई), सेलेबी जीएच इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (सीजीएचआई), सेलेबी एनएएस एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, सेलेबी दिल्ली कार्गो टर्मिनल मैनेजमेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और सेलेबी जीएस चेन्नई प्राइवेट लिमिटेड (सीजीएससी) शामिल है.

भारत में वर्षो से काम कर रही सेलेबी

बता दें कि सेलेबी भारतीय विमानन क्षेत्र में 15 वर्षों से अधिक समय से कार्यरत है तथा इसके 10,000 से अधिक लोग भी काम करते है. सेलेबी दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद सहित नौ हवाई अड्डों पर अपनी सेवाएं दे रही थी.

तुर्की के स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में सेलेबी हवा सर्विसी एएस ने कहा कि उसकी कंपनी की सहायक कंपनियों और संबंधित भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरणों के बीच किए गए चार रियायत और लाइसेंस समझौतों को एकतरफा तरीके से समाप्त कर दिया गया है. बता दें कि सेलेबी दिल्ली कार्गो टर्मिनल मैनेजमेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल) के बीच किया गया रियायत समझौता, जो 2034 तक वैध था, समाप्त कर दिया गया है. इस उद्यम में सेलेबी की 74 प्रतिशत हिस्सेदारी है.

इन समझौतों को किया गया रद्द

इसके अलावा, सेलेबी जीएच इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (सीजीएचआई), जिसमें सेलेबी की 61 प्रतिशत हिस्सेदारी है, और अहमदाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एआईएएल) के बीच ग्राउंड हैंडलिंग सेवाओं के लिए लाइसेंस समझौता समाप्त कर दिया गया है, य‍ह समझौता 2032 तक वैध था.

फाइलिंग के अनुसार, सेलेबी नैस एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (सेलेबी नैस), जिसमें 59 प्रतिशत स्वामित्व हमारी कंपनी का है और मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एमआईएएल) के बीच निष्पादित ब्रिज माउंटेड इक्विपमेंट सर्विस एग्रीमेंट 2036 तक वैध है और कंसेशन एग्रीमेंट ग्राउंड हैंडलिंग सर्विसेज 2029 तक वैध है,” को समाप्त कर दिया गया है.

ये भी पढें:-गाजा से 10 लाख फिलिस्तीनियों को लीबिया भेजने के फिराक में अमेरिका, यूएन ने बताया ‘बड़ी साजिश’  

 

Latest News

18 May 2025 Ka Panchang: रविवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

18 May 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This