Arab League Summit in Baghdad: इराक की राजधानी बगदाद में शनिवार को अरब लीग का वार्षिक शिखर सम्मेलन शुरू हो गया है. इसमें मध्य पूर्व के क्षेत्रीय नेता एक बार फिर से गाजा युद्ध जैसे ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा के लिए जुटे हैं. सम्मेलन में हाल के इजरायल-हमास संघर्ष और गाजा में मानवीय संकट पर गंभीर चर्चा होने की संभावना है.
गाजा के पुनर्निर्माण पर फिर चर्चा संभव
इससे पहले मार्च में काहिरा में आयोजित आपातकालीन अरब शिखर सम्मेलन में, नेताओं ने यह साफ किया था कि वे गाजा पट्टी में बिना किसी जबरन विस्थापन के पुनर्निर्माण की योजना का सपोर्ट करते हैं. कई देशों ने गाजा की करीब 20 लाख आबादी के विस्थापन की संभावना पर आपत्ति जताई थी. गाजा के पुनर्निर्माण पर फिर से चर्चा हो सकती है.
ट्रंप की अचानक यात्रा और नई चर्चाओं को हवा
इस समिट से ठीक पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की क्षेत्रीय यात्रा ने सम्मेलन के स्वर को प्रभावित किया. हालांकि उम्मीद की जा रही थी कि ट्रंप गाजा युद्धविराम पर कोई नई पहल लाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हालांकि ट्रंप ने सीरिया के राष्ट्रपति अहमद अल-शरा से मुलाकात कर सीरिया पर लगे अमेरिकी प्रतिबंधों को हटाने का आश्वासन देकर सुर्खियां बटोरीं.
क्षेत्रीय संतुलन और अंतरराष्ट्रीय कूटनीति
बगदाद में चल रहे इस सम्मेलन में भाग लेने वाले कई देशों के लिए यह मंच गाजा के हालात, इजरायल की सैन्य नीति और अमेरिका की भूमिका पर एकजुट रुख अपनाने का मौका है. माना जा रहा है कि समिट में मानवीय सहायता, शांति प्रक्रिया, और आतंकवाद के खिलाफ संयुक्त रणनीति जैसे मसलों पर भी प्रस्ताव पारित किए जा सकते हैं.
गाजा में इजरायल का कहर जारी
बगदाद में यह सम्मेलन ऐसे समय में किया जा रहा है, जब गाजा में पिछले 48 घंटों में इजरायल की सेना ने कम से कम 108 फिलिस्तीनियों को मौत की नींद सुला दी है. बता दें कि जनवरी में इजरायल द्वारा हमास के साथ हुए युद्धविराम को तोड़ने के बाद से क्षेत्र में तनाव और हिंसा की स्थिति चरम पर है. बीते हफ्तों में गाजा में इजरायली हवाई हमलों की तीव्रता और घातकता में भारी बढ़ोत्तरी हुई है.
ये भी पढ़ें :- NIA ने मुंबई एयरपोर्ट से ISIS के दो इनामी आतंकियों को किया गिरफ्तार