Balochistan: पाकिस्तान से आजाद होने के घोषणा के बाद बलुचिस्तान में हिंसा का दौर जारी है. बलुचिस्तान में फैली हिंसा में कई लोगों की मौत हो गई है. पाकिस्तान के डॉन न्यूज के मुताबिक, यहां अलग-अलग घटनाओं में कम से कम पांच लोगों की जान चली गई है. इनमें से दो की मौत सड़क दुर्घटना, दो की मौत कालात जिले में फायरिंग से हुई. इसी तरह एक व्यक्ति को खारान में गोली मार दी गई.
दरअसल, हाल ही में बलोच नेताओं ने बलूचिस्तान को आजाद घोषित किया था. उन्होंने बलूचिस्तान को राष्ट्र के तौर पर मान्यता देने के लिए भारत और यूएन से मदद मांगी है. इस बीच बलूचिस्तान प्रांत में हिंसा का दौर शुरू हो गया है.
कालात में दो लोगों की गोली मारकर हत्या
स्थानीय पुलिस के अनुसार, कालात जिले में अज्ञात हमलावरों ने अचानक गोलीबारी कर दी, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हमलावर घटनास्थल से फरार होने में कामयाब रहे. घटना की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन सुरक्षा बलों ने जांच शुरू कर दी है और इलाके को घेर लिया गया है.
खारान में भी एक व्यक्ति की हत्या
एक अन्य घटना में खारान जिले में एक व्यक्ति को अज्ञात हथियारबंदों ने गोली मार दी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पीड़ित व्यक्ति पर बाजार क्षेत्र में करीब से गोली चलाई गई. वह गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई.
सड़क दुर्घटना में दो की गई जान
इसी दिन, बलूचिस्तान के एक अन्य इलाके में हुई सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस .ने बताया कि तेज़ रफ्तार वाहन के पलटने से यह हादसा हुआ. दुर्घटना में दो अन्य लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है.
ये भी पढ़ें :- Israel-Hezbollah War: लेबनान में इज़रायल ने किए हवाई हमले, हिज़बुल्लाह का कमांडर ढेर