इजरायल ने गाजा पर बरपाया कहर, 24 घंटे में 250 से अधिक लोगों की मौत; कई अस्‍पताल भी बंद

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel Hamas War: इजरायली सेना ने शनिवार की रात और रविवार को गाज़ा पट्टी भारी तबाही मचाई. इजरायली सेना द्वारा गाजा में किए गए हवाई हमले में अब तक 250 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें केवल रविवार को ही 103 लोगों की जान चली गई. गाजा पट्टी में मारे गए लोगों में ज्‍यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.

गाज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय की आपात सेवाओं ने बताया कि इस दौरान दक्षिणी शहर खान यूनिस और उसके आसपास हुए हमलों में 48 से अधिक लोगों की मौत हुई है. नासिर अस्पताल के मुताबिक, कई हवाई हमले विस्थापित फि‍लि‍स्तीनी नागरिकों के घरों और तंबुओं पर किए गए. मृतकों में अधिकांश महिलाएं और बच्चे थे, जिससे हमले की मानवीय कीमत और अधिक गंभीर मानी जा रही है।

एक ही परिवार के मारे गए नौ लोग

स्थानीय अस्पतालों और चिकित्सकीय सूत्रों के अनुसार, उत्तरी गाज़ा के जबालिया शरणार्थी शिविर में एक मकान पर हुए हमले में एक ही परिवार के नौ सदस्य मारे गए. वहीं, नागरिक सुरक्षा सेवा की मानें तो जबालिया में ही एक अन्य हमले में सात बच्चों और एक महिला समेत 10 लोगों की मौत हो गई.

गाजा पर अधिक नियंत्रण स्थापित करना चाहता इजरायल

हालांकि गाजा पट्टी में किए गए इस हवाई हमले को लेकर इज़रायली सेना की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई है. बता दें कि हाल ही में इज़रायल ने गाज़ा में सैन्य अभियान तेज कर दिया है. इसके साथ ही उसने यह स्‍पष्‍ट किया है कि वह क्षेत्र पर अधिक नियंत्रण स्थापित करना चाहता है. दरअसल, इजरायल दक्षिण गाज़ा में लाखों फिलस्तीनियों को विस्थापित करने की योजना पर काम कर रहा है और मानवीय सहायता के वितरण पर नियंत्रण बढ़ाना चाहता है.

इंडोनेशियन अस्पताल बंद

वहीं, इजरायल के इस हमले के बाद उत्तरी गाज़ा युद्ध क्षेत्र में स्थित आखिरी कार्यरत सरकारी इंडोनेशियन अस्पताल अब बंद हो गया है. अस्पताल के चारों ओर भारी घेराबंदी और लगातार हमलों के चलते इसे सेवाएं रोकनी पड़ीं. इससे पहले भी कमाल अदवान अस्पताल को और बेत हनून अस्पताल को सेवाएं बंद करनी पड़ी थीं, जिससे उत्तरी गाज़ा के नागरिक बुनियादी चिकित्सा सुविधाओं से वंचित हो गए हैं.

इसे भी पढें:-सिर पर मुकुट, कंधों पर शाही चोगा…कुछ इस लिवाज में दिखे एलन मस्‍क, X पर बदला नाम, क्‍या है वजह

 

Latest News

परिवहन मंत्री की प्रेरणा से लोक भारती के तत्वावधान में शिवरामपुर घाट पर चला स्वच्छता अभियान

Ballia: परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की प्रेरणा से लोक भारती के तत्वावधान में रविवार को दर्जनों स्वयंसेवकों ने गंगा...

More Articles Like This