दुनियाभर में ‘मेड इन इंडिया’ की धूम, इस प्रोडक्ट ने निर्यात के क्षेत्र में छुआ मील का पत्थर

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India Smartphone Exports: दुनियाभर में मेड इन इंडिया प्रोडक्‍ट्स का डंका बज गया है. दिन प्रतिदिन मेड इन इंडिया प्रोडक्ट्स की मांग बढ़ती जा रही है. स्‍मार्टफोन निर्यात करने के मामले में भारत के आंकड़े चौकानेवाले हैं. वित्त वर्ष 2024-25 में भारत ने स्मार्टफोन निर्यात के क्षेत्र में एक नया मील का पत्थर छू लिया है.

भारत ने इस साल 24.14 अरब डॉलर के स्मार्टफोन का निर्यात किया, जो पिछले वित्त वर्ष 2023-24 में 15.57 अरब डॉलर था. यह 55 प्रतिशत की प्रभावशाली वृद्धि को दिखाता है. साथ ही यह संकेत देता है कि भारत अब टेक्नोलॉजी आधारित उत्पादों के निर्यात में एक प्रमुख खिलाड़ी बन रहा है.

PLI स्कीम बढ़ोत्‍तरी का मुख्‍य कारण

बता दें कि भारत में स्मार्टफोन एक्सपोर्ट की इस बढ़ोत्‍तरी का मुख्‍य कारण केंद्र सरकार की प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम है, जिसे 2020 में लॉन्च किया गया था. इस योजना के तहत भारत में बने उत्पादों पर कंपनियों को प्रोत्साहन मिलता है. Apple और Samsung जैसी बड़ी विदेशी कंपनियों ने इसी योजना का लाभ उठाते हुए भारत में अपने प्रोडक्‍टशन यूनिट्स मजबूत की हैं.

अमेरिका बना सबसे बड़ा खरीदार

इस साल अमेरिका भारत के स्मार्टफोन निर्यात का सबसे बड़ा बाजार बना, जहां से 10.6 अरब डॉलर के स्मार्टफोन निर्यात हुए. जापान, नीदरलैंड, इटली और चेक गणराज्य जैसे देशों में भी भारतीय स्मार्टफोन की मांग में बढ़ोत्‍तरी आई है. भारत में बने आईफोन, जो Foxconn, Tata Electronics और Pegatron जैसी कंपनियों के जरिए तैयार होते हैं, अब कुल निर्यात का लगभग 70 प्रतिशत हिस्सा बनाते हैं.

रोजगार और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा

स्मार्टफोन निर्माण में वृद्धि ने कर्नाटक, तमिलनाडु, और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में लाखों लोगों को रोजगार दिया है. फॉक्‍सकान की चेन्नई यूनिट और टाटा की होसूर फैक्ट्री इसके बड़े उदाहरण हैं. इससे भारत के समावेशी विकास  का रास्ता भी मजबूत हुआ है.

सरकार का लक्ष्य 

सरकार का लक्ष्य है कि 2030 तक भारत 300 अरब डॉलर का इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात हासिल करे, जिसमें स्मार्टफोन की महत्‍वपूर्ण भूमिका होगी. मौजूदा रफ्तार को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि भारत जल्द ही ग्‍लोबल इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग का बड़ा केंद्र बन सकता है.

ये भी पढ़ें :- RCB vs KKR: बारिश के कारण रद्द हुआ कोलकाता-बेंगलुरु का मैच, फ्रेंचाइजी ने की रिफंड देने की घोषणा

Latest News

Aaj Ka Rashifal: प्रेम, करियर और धन के मामलों में किस राशि की खुलेगी किस्मत? जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 21 August 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This