Starlink: एलन मस्क की कंपनी Starlink ने भूटान के बाद अब बांग्लादेश में भी अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस को लॉन्च कर दिया है और जल्द ही भारत में भी इसकी तैयारी कर रही है. बता दें कि भारत में इस सर्विस को लॉन्च करने के लिए हाल ही में भारत सरकार की ओर से कंपनी को लेटर ऑफ इंटेंट (LoI) मिल गया है. ऐसे में दूरसंचार विभाग द्वारा नेटवर्क अलोकेशन किए जाने के बाद स्टारलिंक की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस भारत में भी लॉन्च हो जाएगा.
बता दें कि एलन मस्क की कंपनी पिछले 3 साल से भारत में अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस लॉन्च करने का इंतजार कर रही है. वहीं, बांग्लादेश में इस सर्विस को लॉन्च करने के बाद मस्क ने अपने आधिकारिक X हैंडल से इसकी जानकारी दी.
इन इलाकों में भी सर्विस का आनंद ले सकेंगे लोग
स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस को पूरे बांग्लादेश में लाइव कर दिया है, जिसके बाद यूजर्स अब लो लैटेंसी वाले स्टारलिंक सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस का आनंद ले सकेंगे. बता दें कि बांग्लादेश के कई इलाके ऐसे हैं, जहां मोबाइल या ब्रॉडबैंड नेटवर्क पहुंचाना काफी मुश्किल हैं, लेकिन अब वो उन इलाको के लोग भी स्टारलिंक की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस के जरिए यूजर्स इंटरनेट सेवा का आनंद ले सकेंगे.
कितने का है प्लान?
इससे पहले Starlink ने भूटान में अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विल लॉन्च की थी, जहां रेसिडेंशियल लाइट प्लान की कीमत Nu 3,000 यानी लगभग 3,100 रुपये प्रति महीने से शुरू होती है. इस दौरान यूजर्स को 23 bps से लेकर 100 bps की स्पीड से इंटरनेट मुहैया कराई जाएगी. वहीं, स्टैंडर्ड रेसिडेंशियल प्लान के लिए यूजर्स को हर महीने Nu 4,200 यानी लगभग 4,300 रुपये खर्च करने होंगे. इसमें यूजर्स को 25 bps से लेकर 110 bps की स्पीड से इंटरनेट सर्विस मिलेगी.
जबकि बांग्लादेश में स्टारलिंक का रेसिडेंशियल मंथली प्लान 6,000 बांग्लादेशी टका (BDT) यानी 4,200 रूपये प्रति महीने से शुरू होता है. इसके अलावा कनेक्शन लेने वाले यूजर्स को स्टैंडर्ड किट के लिए 47,000 BDT यानी करीब 33,000 रुपये का वन टाइम पेमेंट करना होगा. वहीं, शॉपिंग और हैंडलिंग स्टैंडर्ड किट के लिए 2,800 BDT यानी लगभग 2,000 रुपये खर्च करना पड़ेगा. इस तरह से स्टारलिंक ब्रॉडबैंड के लिए यूजर्स को करीब 37,200 रुपये का खर्च आएगा.