US: वाशिंगटन में गोली मारकर इस्राइली दूतावास के दो कर्मचारियों की हत्या

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US: वाशिंगटन में एफबीआई के फील्ड ऑफिस से कुछ कदम की दूरी पर स्थित कैपिटल यहूदी संग्रहालय के पास इस्राइली दूतावास के दो कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह जानकारी होमलैंड सुरक्षा सचिव ने दी है.

होमलैंड सिक्योरिटी सेक्रेटरी क्रिस्टी नोएम ने बताया

होमलैंड सिक्योरिटी सेक्रेटरी क्रिस्टी नोएम ने बताया कि वॉशिंगटन में इस्राइली दूतावास के दो कर्मचारियों की बुधवार देर रात यहूदी संग्रहालय के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं, अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी ने हत्या के बारे में बताया कि जब गोलीबारी हुई, उस वक्त वह पूर्व न्यायाधीश जीनिन पिरो के साथ घटनास्थल पर ही थीं. वहीं,  बुधवार देर रात हुई इस गोलीबारी के बारे में पुलिस ने अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.

संयुक्त राष्ट्र में इस्राइल के राजदूत डैनी डैनन ने इस गोलीबारी को यहूदी विरोधी आतंकवाद का घृणित कृत्य करार दिया है. डैनन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि हमें विश्वास है कि अमेरिकी अधिकारी इस आपराधिक कृत्य के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा कि इस्राइल दुनिया भर में अपने नागरिकों और प्रतिनिधियों की रक्षा के लिए दृढ़ता से काम करना जारी रखेगा.

Latest News

Q4 में भारत की जीडीपी ग्रोथ 7.2 प्रतिशत रहने का अनुमान, टैक्स वसूली और कृषि क्षेत्र में सुधार बना वजह: बार्कलेज

भारतीय अर्थव्यवस्था FY24-25 की चौथी तिमाही में 7.2 प्रतिशत की दर से बढ़ सकती है. यह अनुमान बार्कलेज ने...

More Articles Like This