भारत से रॉकेट लॉन्चर खरीदेगा इजरायल, 150 करोड़ रूपये का दिया ऑर्डर, रक्षा विनिर्माण क्षेत्र के लिए साबित होगा मील का पत्थर

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel-India Defence Deal: भारत द्वारा आतंकवाद के खिलाफ शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. साथ ही भारत के डिफेंस सिस्‍टम की भी तारिफ की जा रही है कि कैसे पाकिस्‍तान के एक भी वार को सफल नहीं होने दिया. और शायद यही वजह है कि भारत का रक्षा सिस्‍टम चर्चा का विषय बना हुआ है.

ऐसे में ही महत्वपूर्ण रक्षा प्रणालियों के अग्रणी भारतीय निर्माता, एनआईबीई लिमिटेड को इजरायल की विश्व प्रसिद्ध अग्रणी प्रौद्योगिकी-आधारित कंपनी से करीब 150 करोड़ रुपये का निर्यात ऑर्डर मिला है, जिसमें 300 किलोमीटर तक की रेंज क्षमता वाले यूनिवर्सल रॉकेट लॉन्चर का निर्माण और आपूर्ति शामिल है.

विनिर्माण क्षेत्र के लिए मील का पत्थर

इजरायल की ओर से मिला यह ऑर्डर वैश्विक बाजार के लिए पहली बार भारत में निर्मित एक अत्यधिक उन्नत तकनीक है. वहीं, एनआईबीई लिमिटेड के प्रवक्ता का क‍हना है कि यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है. भारत के रक्षा विनिर्माण क्षेत्र के लिए एक गौरवपूर्ण मील का पत्थर है.

अपनी श्रेणी में सबसे उन्नत यूनिवर्सल रॉकेट

उन्‍होंने आगे कहा कि इस अनुबंध के साथ, हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ और मेक इन इंडिया के दृष्टिकोण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं, जो भारतीय धरती पर विश्व स्तरीय रक्षा तकनीक ला रहा है.

दरअसल, यूनिवर्सल रॉकेट लॉन्चर अपनी श्रेणी में सबसे उन्नत है और इसे वर्तमान में उपलब्ध वैश्विक विकल्पों से बेहतर प्रदर्शन करने के लिए डिजाइन किया गया है. ऐसे में इजरायल का यह ऑर्डर न केवल एनआईबीई लिमिटेड के अंतरराष्ट्रीय विस्तार में एक बड़ा कदम है, बल्कि आधुनिक युद्ध प्रणालियों के क्षेत्र में भारत की रणनीतिक स्थिति को भी मजबूत करता है. बता दें कि अंतरराष्ट्रीय रक्षा दिग्गज के साथ सहयोग करके एनआईबीई लिमिटेड भारतीय सशस्त्र बलों और अंतररार्ष्टीय ग्राहकों दोनों के लिए उच्च-प्रभाव वाले, स्वदेशी समाधान विकसित करना जारी रखता है.

इसे भी पढें:-अमेरिका ने भारत के इस दोस्त पर लगाया हाइपरसोनिक तकनीक चुराने का आरोप, बाइडेन प्रशासन पर भी साधा निशाना

Latest News

गाजा पर इजरायल ने फिर किया हमला, दो मासूम सहित 14 की मौत

Gaza War: इजरायली सेना ने रविवार को गाजा पर एक बार फिर हमला किया है. इस हमले में मां...

More Articles Like This