‘क्या वे शराब का नाम ईसा मसीह या पैगंबर के नाम पर रखने की हिम्मत करेंगे?’, आचार्य प्रमोद कृष्णम ने रेडिको खेतान पर साधा निशाना

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
शराब निर्माता रेडिको खेतान के खिलाफ सोमवार को भारी विरोध प्रदर्शन हुआ. कंपनी ने अपनी प्रीमियम सिंगल माल्ट व्हिस्की का नाम ‘त्रिकाल’ रखा है, जो भगवान शिव और सनातन धर्म परंपरा से गहराई से जुड़ा हुआ शब्द है. इस कदम का प्रमुख संतों, धार्मिक निकायों और राजनीतिक नेताओं ने विरोध किया, जिन्होंने इसे हिंदू मान्यताओं का सीधा अपमान बताया.

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने की शराब ब्रांड की निंदा

पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने शराब ब्रांड की निंदा करते हुए इसे सार्वजनिक चर्चा में हिंदू धर्म का मजाक उड़ाने के व्यापक पैटर्न का हिस्सा बताया. समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए उन्होंने कहा, हिंदुओं की आस्था पर हमला करना एक फैशन बन गया है. कभी कोई नेता गणेशजी का अपमान करता है, कभी मां भगवती का, कभी बजरंग बली का, कभी सीता मैया का, कभी गौ माता का, तो कभी भारत माता का. अब यह शराब कंपनी भी अपमान करने की होड़ में शामिल हो गई है.

त्रिकाल और महाकाल केवल शब्द नहीं

उन्होंने समझाया कि त्रिकाल और महाकाल केवल शब्द नहीं हैं, बल्कि भगवान शिव के पवित्र संदर्भ हैं. उन्होंने पूछा कि क्या कोई शराब कंपनी अपने उत्पाद का नाम ईसा मसीह या पैगंबर मुहम्मद के नाम पर रखने की हिम्मत कर सकती है? वे ऐसा नहीं कर सकते. लेकिन यह हिंदुओं के भाग्य की विडंबना है, हमारी एकता और कमजोरी का नतीजा है कि ऐसी चीजें बार-बार होने दी जाती हैं. रेडिको खेतान का कार्य साफ तौर से उसके इरादों में ईमानदारी की कमी दिखाता है.

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने चेतावनी दी

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कंपनियों को इन पवित्र प्रतीकों के साथ लाखों हिंदुओं के आध्यात्मिक और भावनात्मक जुड़ाव को समझने की आवश्यकता पर भी जोर दिया. उन्होंने चेतावनी दी, “सवाल यह है कि उन्होंने यह नाम क्यों चुना? इसकी गंभीरता से जांच होनी चाहिए. मैं कंपनी के प्रबंधन से सनातन धर्म का सम्मान करने की अपील करता हूं. हिंदू धर्म को भड़काने या उसका मजाक उड़ाने की साजिश में शामिल न हो. विरोध अपरिहार्य और उचित है.”
अपनी अंतिम अपील में उन्होंने हिंदू भावनाओं को लगातार निशाना बनाए जाने के बारे में गहरी चिंता को रेखांकित करते हुए पूछा, “ऐसा क्यों है कि हिंदू मान्यताओं पर हमेशा हमला किया जाता है? यह इरादे के बारे में गंभीर सवाल उठाता है. इस बार यह ‘त्रिकाल’ है. आगे क्या है? अगर हमें अपनी संस्कृति और परंपराओं की गरिमा को बनाए रखनी है तो इस तरह की शरारतें बंद होनी चाहिए.”
Latest News

ENBA Awards 2024: पुरस्कार समारोह में शामिल हुए CMD उपेन्द्र राय, दिखा ‘भारत एक्सप्रेस’ का जलवा; जीते चार अवार्ड

ENBA Awards 2024: राजधानी दिल्ली में 13 दिसंबर 2025 को आयोजित ईएनबीए अवॉर्ड्स 2024 समारोह में मीडिया जगत की हस्तियां...

More Articles Like This