भूकंप के झटकों से कांपी पाकिस्तान की धरती, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan Earthquake: पाकिस्तान की धरती एक बार फिर भूकंप के झटकों से कांप उठी है. गुरुवार को देश के विभिन्न हिस्सों में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. रिक्‍टर स्‍केल पर इसकी तीव्रता 4.4 मापी गई है. भूकंप के झटके महसूस होते ही लोगों में दहशत फैल गई. अचानक हिलती धरती के कारण कई इलाकों में अफरा-तफरी मच गई और लोग अपने घरों व ऑफिस से बाहर निकलकर खुले स्थानों की ओर भागे. बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में था.

दहशत में दिखे लोग  

हालांकि अब तक किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है. लेकिन लोगों के बीच भय और चिंता स्पष्ट रूप से देखने को मिला. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, कई शहरों में लोग नमाज़ के वक्त मस्जिदों में थे, जब ज़मीन हिलने लगी. डर के मारे लोग बाहर आ गए और कुछ देर तक खुले मैदानों में खड़े रहे.

पाकिस्तान में बार-बार आ रहे भूकंप

पाकिस्तान में बीते कुछ दिनों से बार-बार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. खासतौर से खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान के पहाड़ी इलाकों में भूकंपीय गतिविधियां लगातार देखी जा रही हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्तान एक सक्रिय टेक्टॉनिक ज़ोन पर स्थित है, जहां भारतीय और यूरेशियन प्लेटों के टकराव के कारण बार-बार भूकंप आते हैं.

ये भी पढ़ें :- बड़ा सवाल: IMF और वर्ल्ड बैंक को ‘राहत’, Pakistan के रक्षा खर्च और आतंक के खेल का हिस्सा ?

 

 

Latest News

Chhath Puja 2025 Wishes: छठ पूजा पर अपनों को भेजें भक्ति-भाव से भरे ये शुभकामना संदेश

Chhath Puja 2025 Wishes: छठ पूजा के महापर्व की शुरुआत 25 अक्टूबर 2025 से हो गई है. जिसका समापन...

More Articles Like This