भोपाल पहुंचे PM Modi, सिंदूरी साड़ी पहनें स्वागत के लिए तैयार महिलाएं

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi Bhopal Visit: भोपाल में पीएम मोदी को सुनने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं सिंदूरी कलर की साड़ियां पहनकर पहुंची हैं. महिलाओं का कहना है कि वह अपनी ओर से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता को लेकर पीएम मोदी का आभार जताना चाहती हैं.

सिंदूरी कलर की साड़ियों में पहुंची महिलाएं

प्रधानमंत्री सुबह करीब 11:15 बजे भोपाल में लोकमाता देवी अहिल्याबाई महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में शामिल होंगे. यहां वह महिलाओं को सशक्त बनाने और नागरिक बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के उद्देश्य से कई प्रमुख बुनियादी ढांचे और विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी को सुनने के लिए सिंदूरी कलर की साड़ियों में पहुंची महिलाओं ने पीएम मोदी के प्रति अपनी उत्सुकता जाहिर की. एक महिला ने बताया कि पीएम मोदी के आगमन को लेकर हम लोग काफी उत्साहित हैं. हम सुबह छह बजे ही उठ गए और पीएम को सुनने के लिए घर से निकल गए.

पीएम मोदी के कार्यों से काफी प्रभावित हैं

एक अन्य महिला ने कहा (PM Modi Bhopal Visit) कि पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए हम लोग तैयार हैं. पीएम मोदी ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए ऑपरेशन सिंदूर चलाया. यह ऑपरेशन महिलाओं की सुरक्षा का सैन्य अभियान था. पाकिस्तान को हमने मुंहतोड़ जवाब दिया. हमारे सैनिकों ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया है. ज्योति ने कहा कि पीएम मोदी के काम से हम काफी प्रभावित हैं. उनकी योजनाओं से महिलाओं को स्वरोजगार मिला है. मेरे साथ आई सभी महिलाएं पीएम मोदी के कार्यों से काफी प्रभावित हैं। देश में इससे पहले कोई ऐसा पीएम नहीं हुआ, जिसने देश की महिलाओं के उत्थान के लिए काम किया हो.

300 रुपए का विशेष सिक्का करेंगे जारी

शोभा ने बताया कि बहुत खुशी हो रही है कि पीएम मोदी भोपाल आ रहे हैं. आज हम सभी लोग उन्हें सुनने के लिए आ रहे हैं. बता दें कि मध्यप्रदेश के इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी अहिल्याबाई होल्कर के सम्मान में एक स्मारक डाक टिकट और 300 रुपए का विशेष सिक्का जारी करेंगे, जिसमें उनकी तस्वीर होगी. वह आदिवासी, लोक और पारंपरिक कलाओं में उनके योगदान के सम्मान में एक प्रतिष्ठित महिला कलाकार को राष्ट्रीय देवी अहिल्याबाई पुरस्कार भी प्रदान करेंगे.

ये भी पढ़ें- PM Modi का भोपाल दौरा आज, कई विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात

Latest News

Trump की जीत में रूसी दखल के आरोपों पर तुलसी गबार्ड ने किया पलटवार, ओबामा प्रशासन पर की कार्रवाई की मांग

Tulsi gabbard: अमेरिका में साल 2016 के राष्ट्रपति चुनाव को लेकर खुफिया एजेंसी की प्रमुख और पूर्व कांग्रेस सदस्य...

More Articles Like This