पाकिस्तानी सेना पर हमले में मारे गए 5 सैनिक, BLA ने ली जिम्मेदारी

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan: पाकिस्‍तान के अशांत प्रांत बलूचिस्‍तान में विद्रोही लड़ाकों के लगातार हमले जारी है. बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाक सेना को घुटनों पर ला दिया है. गुरुवार को बीएलए ने पाकिस्‍तानी सेना पर हाल ही किए गए घातक हमलों की जिम्‍मेदारी ली है, जिसमें 5 सैनिक मारे गए और कई घायल हुए हैं.

पाकिस्तान सेना के लिए अब बलूचिस्तान पर नियंत्रण रखना टेढ़ी खीर हो गया है और आए दिन उसको बड़े नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. बीएलए ने घोषणा कर दिया है कि उनका सशस्‍त्र संघर्ष तब तक जारी रहेगा, जब तक पाकिस्‍तानी सेना बलूचिस्‍तान से पूरी तरह से वापस नहीं हो जाती.

BLA ने जारी किया बयान

बलूच लिबरेशन आर्मी की ओर से जारी बयान के अनुसार, बलूच लिबरेशन आर्मी के लड़ाकों ने जमुरान और क्वेटा में दो अलग-अलग हमलों में पाकिस्तानी सेना और उसके उप-बलों को टारगेट किया, जिसमें 5 सैनिकों मारे गए और एक अधिकारी सहित कई अन्य घायल हुए हैं.

घात लगाकर किया हमला

बीएलए ने केच के जमुरान इलाके में कुंड कापरान में पाकिस्तानी सेना के काफिले पर घात लगाकर हमला किया. हमले में पाक सेना के दो वाहन बर्बाद हो गए. इस हमले में 5 सैन्‍य कर्मियों की मौके पर ही मौत हो, जबकि कई अन्य घायल हो गए. इसी तरह का एक हमला सोमवार को बलूच लड़ाकों ने क्वेटा के पूर्वी बाईपास पर बकरा मंडी के पास किया था, जिसमें एक पुलिस वाहन को निशाना बनाकर ग्रेनेड हमला किया गया था. हमले में SHO नूरुल्लाह और अन्य कर्मी घायल हो गए थे.

बीएलए ने ली हमले की जिम्मेदारी

बलूच लिबरेशन आर्मी के प्रवक्ता जीयंद बलूच ने बयान जारी कर कहा, बलूच लिबरेशन आर्मी दोनों ऑपरेशनों की जिम्मेदारी लेती है. हमारा सशस्त्र संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक कि कब्जे वाली राज्य सेनाएं पूरी तरह से वापस नहीं आ जातीं और राष्ट्रीय मुक्ति हासिल नहीं हो जाती.

ये भी पढ़ें :- निकल गई हेकड़ी! बूंद-बूंद को तरस रहे पाकिस्तान ने भारत से बातचीत की लगाई गुहार

Latest News

बिहार के डिप्टी सीएम को जान से मारने की मिली धमकी, कहा- ‘24 घंटे के अंदर…’

Bihar Deputy CM : बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को जान से मारने की धमकी देने का मामला...

More Articles Like This