इस्राइली नौसेना ने यमन पर किया हमला, हूतियों की सप्लाई चेन काटने की कोशिश

Must Read

Israel: यमन में इस्राइली नौसेना ने मंगलवार को पहली बार हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर हवाई हमले किये. यह हमला यमन के विद्रोहियों के कब्जे वाले बंदरगाह शहर होदेदा में डॉक पर हमला किया गया. अब नौसेना द्वारा भी होदेइदा को निशाना बनाया गया. होदेइदा शहर पर हूतियों का कब्जा है और माना जाता है कि यमन में राशन और अन्य जरूरी सामान की सप्लाई के लिए होदेइदा काफी अहम भूमिका होती है. इस्राइली नौसेना के हमले में हूतियों की सप्लाई चेन काटने की कोशिश की गई. जिससे होदेइदा से हूतियों को हथियारों का व्यापार रोका जा सके.

अमेरिका ने भी यमन के विद्रोहियों के ठिकानों पर किए थे हमले

इस्राइली हमले में होदेइदा को काफी नुकसान हुआ है. होदेइदा से होने वाली हथियारों की कथित सप्लाई को पकड़ने में संयुक्त राष्ट्र नाकाम हो रही थी. मंगलवार सुबह को हूतियों ने भी एक बार फिर इस्राइल पर मिसाइल हमला किया था. हालांकि इस्राइल के एयर डिफेंस ने मिसाइल को हवा में ही तबाह कर दिया.

इससे पहले अप्रैल में अमेरिका ने भी यमन के हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर हवाई हमले किए थे, जिनमें 74 लोग मारे गए थे. अब इस्राइल द्वारा हूतियों पर हमले किए जा रहे हैं. इस्राइल ने हूतियों को चेतावनी भी दी है कि अगर वे आगे भी इस्राइल पर हमले जारी रखते हैं तो इस्राइल द्वारा फिर मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. इस्राइली रक्षा मंत्री ने यमन का हवाई और समुद्री तौर पर ब्लॉक करने की धमकी दी.

इस्राइली नौसेना अधिकतर भूमध्य सागर के इलाके में तैनात

इस्राइली सेना का कहना है कि मिसाइल नौकाओं से यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर हमला किया गया. इस्राइली नौसेना में 9000 से ज्यादा जवान हैं और 7 अक्तूबर के हमले के बाद अधिकतर नौसेना भूमध्य सागर इलाके में तैनात है. इस्राइली सेना ने बयान जारी कर कहा कि होदेइदा में हमले बंदरगाह के सैन्य इस्तेमाल को रोकना है.

इसे भी पढ़ें:- राजस्थान में भीषण सड़क हादसाः दूल्हा-दुल्हन सहित पांच की मौत, छह घायल

Latest News

वाराणसी में समग्र विकास की नई शुरुआत, PM Modi करेंगे 2200 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 2 अगस्त को उत्तर प्रदेश के वाराणसी के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे लगभग...

More Articles Like This