फुकेट से दिल्ली आ रहे फ्लाइट को मिली बम की धमकी, थाइलैंड में करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

Must Read

Air India Flight Emergency Landing : थाईलैंड में एअर इंडिया के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. जानकारी के मुताबिक, विमान संख्या एआई-379 थाईलैंड के फुकेट से दिल्ली आ रही थी. ऐसे में बम की धमकी मिलने के बाद फ्लाइट की आपात लैंडिंग कराई गई. बताया जा रहा है कि विमान में 156 यात्री सवार थे. बम की सूचना मिलजे ही यात्रियों को विमान से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

सूचना मिलना पर फ्लाइट की कराई गई वापसी लैंडिंग   

बता दें कि थाईलैंड  हवाई अड्डा अधिकारियों ने जानकारी दी है कि फुकेट से भारत की राजधानी नई दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान को शुक्रवार को बम की धमकी मिली. जानकारी के मुताबि इस फ्इलाट को 12:40 बजे दिल्ली उतरना था. ऐसे में अंडमान सागर के चारों ओर चक्कर लगाते हुए विमान 11:40 बजे वापस फुकेट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतर गया. बता दें कि विमान के वापसी इमरजेंसी लैंडिंग के बाद अफसरों ने पूरे विमान को खाली कराया और जांच शुरू कर दी है.

 इसे भी पढ़ें :- चमत्कार या कुछ… अहमदाबाद प्लेन हादसे में पिघल गया लोहा लेकिन सुरक्षित मिली भगवद् गीता

Latest News

CM योगी ने काल भैरव और काशी विश्वनाथ मंदिर में किया दर्शन-पूजन

Varanasi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार देर शाम काल भैरव और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया। यह उनकी...

More Articles Like This