पीएम मोदी ने ट्रंप से की फोन पर बात, आतंकवाद पर भारत के सख्त रुख का खुलकर किया इजहार

Must Read

Pm Modi-Trump: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच फोन पर 35 मिनट तक बातचीत हुई है. इस बातचीत के दौरान ट्रंप कनाडा से पीएम मोदी को अमेरिका बुला रहे थे, लेकिन आगे के दौरे के चलते व्यस्त होने की वजह से पीएम ने अमेरिका के दौरे से मना कर दिया।

पीएम मोदी ने इस बातचीत में ऑपरेशन सिंदूर और आतंकवाद को लेकर भारत के सख्त रुख का खुलकर इजहार किया. पीएम मोदी कनाडा में जी7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे हैं. यहां कनाडा के पीएम माइक कार्नी के साथ उनकी द्विपक्षीय बैठक हुई है. दोनों देशों ने दोबारा उच्चायुक्तों की नियुक्ति पर सहमति जताई है. इजरायल के गाजा पर हमलों और फलस्तीन के समर्थन में आजाद मैदान में होने वाली रैली को मुंबई पुलिस ने इजाजत नहीं दी है. भारतीय नौसेना की एंटी सबमरीन वारफेयर आईएनएस अर्नाला आज लांच होगी.

पीएम मोदी और ट्रंप के बीच हुई चर्चाएं

ईरान-इजरायल युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी से बातचीत की है. दोनों देशों के बीच G7 शिखर सम्मेलन के दौरान मुलाकात होनी थी, लेकिन ट्रंप के दौरा जल्दी खत्म करने के बाद यह भेंट नहीं हो पाई. विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच करीब 35 मिनट तक बातचीत हुई. ट्रंप ने पीएम मोदी को अमेरिका आने का न्योता भी दिया. लेकिन पीएम मोदी ने इसे विनम्रतापूर्वक ठुकरा दिया. पीएम मोदी ने ट्रंप को आतंकवाद के खिलाफ भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बारे में तफ्सील से जानकारी दी.

व्यापार से संबंधित नहीं हुई कोई चर्चा

विक्रम मिसरी के अनुसार बताया गया कि बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने स्पष्ट किया कि ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े किसी भी विषय में व्यापार से संबंधित कोई चर्चा नहीं हुई। उन्होंने दोहराया कि पाकिस्तान के कहने पर ही भारत ने सीजफायर किया था। भारत कभी किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता को स्वीकार नहीं करता और आगे भी नहीं करेगा। साथ ही, पीएम मोदी ने यह भी जोर देकर कहा कि अब भारत आतंकवाद की घटनाओं को प्रॉक्सी वॉर (परदे के पीछे की लड़ाई) नहीं, बल्कि सीधे युद्ध की कार्रवाई के रूप में देखेगा।

मोदी-ट्रंप की G-7 समिट में होनी थी मुलाकात

बता दें कि पहले पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रम्प की मुलाकात कनाडा में G-7 समिट के इतर होनी तय थी, लेकिन ट्रंप को 17 जून को G-7 समिट  ईरान-इजरायल युद्ध के चलते छोड़कर अमेरिका लौटना पड़ा। इसी वजह से पीएम मोदी और ट्रंप की मुलाकात नहीं हो पाई। इसके बाद ट्रंप के कहने पर दोनों नेताओं की फोन पर 35 मिनट बात हुई।

इसे भी पढ़ें:-बुलंदशहर: पुलिया से टकराने के बाद कार बनी आग का गोला, पांच लोग जिंदा जले, महिला गंभीर

Latest News

05 August 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

05 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This