ब्राजील ने पीएम मोदी को स्पेशल डिनर का दिया नेवता, ‘चीन को लगी…’, जिनपिंग ने कैंसिल किया अपना प्लान

Must Read

PM Narendra Modi Brazil : ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में BRICS शिखर सम्मेलन का आयोजन होने वाला है. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग इस सम्मेलन के लिए ब्राजील नहीं जाएंगे. इसी बीच खबर सामने आई है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी जाने का प्लान कैसिंल कर सकते हैं. ऐसे में इस मामले को लेकर अभी तक कोई ऑफीशियल जानकारी नहीं मिली है. जानकारी के मुताबिक, ब्राजील ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को स्पेशल डिनर के लिए आमंत्रित किया है. यह खबर सुनने के बाद चीन को बहुत मिर्ची लगी.

रिपोर्ट के  मुताबिक, शिखर सम्मेलन में जिनपिंग ब्रिक्स भाग नहीं लेने का विचार कर रहे हैं. ऐसे में एक दशक से अधिक समय में यह पहला मौका होगा जब वह इस बैठक में भाग नहीं लेंगे. इस दौरान हांगकांग स्थित ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ का कहना है कि चीनी प्रधानमंत्री और शी के विश्वासपात्र ली क्विंग शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे.

 रूसी राष्ट्रपति वीडियो लिंक के माध्‍यम से होगें शामिल

जानकारी के मुताबिक, मॉस्को में क्रेमलिन के विदेश नीति सलाहकार यूरी उशाकोव ने घोषणा करते हुए कह कि ‘‘रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ब्राजील में आगामी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में रूस का प्रतिनिधित्व करेंगे और इस कार्यक्रम में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन वीडियो लिंक के माध्यम से भाग लेंगे.’’

इस कार्यक्रम में होगें शामिल

ब्रिक्स के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में ब्राजील 6-7 जुलाई को रियो डी जेनेरियो में उसके नियमित 17वें शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है. बता दें कि इस कार्यक्रम में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं. ऐसे में यह समूह का विस्तार पांच अतिरिक्त सदस्य देशों मिस्र, इथियोपिया, ईरान, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात के साथ किया गया है.

जानकारी के मुताबिक, यूक्रेन के अनुरोध पर अंतरराष्ट्रीय आपराधिक अदालत (आईसीसी) द्वारा पुतिन के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट के कारण पुतिन वर्ष 2023 में दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं हुए थे.

 इसे भी पढ़ें :- ट्रंप ने ईरान पर अमेरिकी हमले की हिरोशिमा-नागासाकी से की तुलना, कहा…

Latest News

Shardiya Navratri 6th Day: नवरात्रि का छठा दिन मां कात्यायनी को समर्पित, जानिए पूजा विधि

Shardiya Navratri 6th Day: शारदीय नवरात्रि के छठे दिन आदिशक्ति की छठवें स्‍परूप मां कात्‍यायनी की पूजा की जाती...

More Articles Like This