संसद से भी ऊपर हैं संविधान… मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई का बड़ा बयान

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

CJI BR Gavai: अमरावती में बार एसोसिएशन की तरफ से आयोजित किए गए सम्मान समारोह में सुप्रीम कोर्ट के मुख्‍य न्‍यायाधीश बीआर गवई ने संविधान को सबसे ऊपर बताया है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग ऐसा मानते हैं कि संसद सबसे ऊपर है, लेकिन ऐसा नहीं है. लोकतंत्र के तीनों अंग संविधान के अधीन काम करते हैं. इससे पहले भी सीजेआई बीआर गवई संविधान को संसद से ऊपर बता चुके हैं.

इस देश में सर्वोपरि है संविधान

सीजेआई ने कहा कि संसद को संविधान में संशोधन करने का अधिकार है, लेकिन वह इसकी मूल संरचना को नहीं बदल सकती. इसी वजह से संविधान इस देश में सर्वोपरि है. केसवानंद भारती बनाम केरल राज्य मामले का हवाला देते हुए मुख्‍य न्‍यायाधीश ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने 1973 में ‘मूल संरचना’ सिद्धांत स्थापित किया था.

उन्होंने यह भी कहा कि न्यायाधीशों के लिए संविधान में एक कर्तव्य तय किया गया है और केवल सरकार के खिलाफ आदेश पारित करने से कोई स्वतंत्र नहीं बन जाता. उन्होंने यह भी कहा कि फैसले लेते समय एक जज को यह नहीं सोचना चाहिए कि लोग उसके फैसले को लेकर क्या सोचेंगे. एक न्यायाधीश को कानून ने कई कर्तव्य दिए हैं, जिनका पालन होना चाहिए.

बुलडोजर मामले का भी हवाला दिया

चीफ जस्टिस बीआर गवई ने बुलडोजर एक्शन से जुड़े फैसले का भी हवाला दिया. उन्होंने कहा कि आश्रय का अधिकार सर्वोच्च है. उन्‍होंने कहा कि वो हमेशा ही अपने फैसलों और काम को बोलने दिया और वह हमेशा ही अपने कर्तव्यों के साथ खड़े रहे. न्यायाधीश बीआर गवई ने बुलडोजर एक्शन के खिलाफ फैसला सुनाते हुए कहा था कि सरकारें किसी भी आरोपी का घर नहीं गिरा सकती हैं.

ये भी पढ़ें :- जम्मू में भारी बारिश से भूस्खलन, एक बार फिर माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग बाधित

 

 

Latest News

12 August 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

12 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This