गाजा में युद्धविराम के लिए Donald Trump ने बढ़ाया दबाव, हमास से बंधकों को रिहा करने की मांग

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel-Gaza Ceasefire: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल और हमास से गाजा में एक समझौता करने का आग्रह किया है. इस समझौते का मकसद 7 अक्टूबर 2023 को अपहरण किए गए शेष बंधकों को वापस लाना है.

हमास से बंधकों को रिहा करने की मांग की

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ‘ट्रुथ’ सोशल नेटवर्क पर लिखा, “गाजा में समझौता करें. बंधकों को वापस लाएं.” ट्रंप के इस पोस्ट से ऐसा प्रतीत होता है कि वह इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर युद्धविराम समझौते को अंतिम रूप देने के लिए दबाव डाल रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप पहले ही भविष्यवाणी कर चुके हैं कि एक हफ्ते के अंदर इस पर हस्ताक्षर हो जाएंगे. ट्रंप ने इस ‘ट्रुथ’ पोस्ट से पहले बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ चल रहे आपराधिक मुकदमे की आलोचना की थी. ट्रंप ने दावा करते हुए कहा कि इससे गाजा और ईरान के साथ डील करने की कोशिशों को नुकसान पहुंचेगा.

गाजा पट्टी में युद्धविराम का दावा कर चुके ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप का मानना है कि नेतन्याहू के साथ जो हो रहा है, वह भयावह है. ट्रंप ने इजरायली प्रधानमंत्री को ‘युद्ध नायक’ बताते हुए कहा कि उन्होंने ईरान के न्यूक्लियर खतरे से छुटकारा दिलाने में अमेरिका के साथ शानदार काम किया है. ट्रंप ने नेतन्याहू के खिलाफ चल रहे मुकदमे को राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताया है. उन्होंने चेतावनी दी है कि न्याय का यह मजाक ईरान और हमास, दोनों की वार्ता में बाधा डालेगा. ट्रंप कुछ दिन पहले गाजा पट्टी में युद्धविराम का दावा कर चुके हैं. ट्रंप ने कहा कि उन्होंने युद्धविराम और बंधकों की रिहाई के लिए उन लोगों से बात की है, जो इस समझौते को सुरक्षित करने की कोशिश में शामिल हैं.

हमास ने इजरायल के नोवा फेस्टिवल में किया था हमला

7 अक्टूबर 2023 को (Israel-Gaza Ceasefire) इजरायल के नोवा फेस्टिवल में हमास ने अचानक हमला किया था, जिसमें करीब 1,200 लोग मारे गए. इसके साथ ही 251 लोगों को बंधक बना लिया गया. हालांकि, हफ्तों की कोशिशों के बाद कई बंधकों को रिहा किया गया. वहीं, इजरायली सेना की कार्रवाई में भी कई बंधकों को सुरक्षित वापस लाने में सफलता मिली.

ये भी पढ़ें- भारत ने बांग्लादेश को दिया झटका, जूट के आयात पर लगाया प्रतिबंध, अब क्या करेंगे यूनुस?

Latest News

Independence Day 2025: तिरंगे के रंग में रंगा नजर आया देश का कोना-कोना, आजादी के जश्न में लगा रहा चार चांद

Independence Day 2025: आज 15 अगस्त को भारत अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. सभी भारतवासी आजादी के...

More Articles Like This