ईरान के करीबी दो मुस्लिम देशों पर इजरायल की नजर, ‘बनाना चाहता है…’

Must Read

Israel Syria Lebanon : इजरायल अब अपने पुराने दुश्मनों सीरिया और लेबनान के साथ रिश्ते सामान्य करना चाहता है. जानकारी के मुताबिक, मीडिया से बातचीत के दौरान इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन सार ने कहा, वे अपने दोनों पड़ोसी देशों से औपचारिक राजनयिक रिश्ते स्थापित करने का इच्छुक है. लेकिन उन्‍होंने यह भी कहा कि गोलान हाइट्स को लेकर कोई समझौता नहीं होगा.

इस मामले को लेकर इजरायल के विदेश मंत्री का कहना है कि “हम स्थायी शांति के पक्षधर हैं, और हम किसी भी कीमत पर गोलान हाइट्स की स्थिति पर बात नहीं करेंगे.” प्राप्‍त जानकारी के अनुसार गोलान हाइट्स एक विवादित क्षेत्र है जिस पर इजरायल का कब्जा है और सीरिया उस पर अपना दावा करता रहा है.

सीरिया पा भी किए हवाई हमले

ऐसे में सीरिया और लेबनान इन दोनों देशों को ईरान समर्थक देश माना जाता है. माना जाता है कि इजरायल का यह रुख चौंकाने वाला भी है. जानकारी के मुताबिक, इसके पहले 2023 के अंत में इजरायल ने लेबनान पर बड़ा सैन्य हमला कर आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के कई शीर्ष कमांडरों को मार गिराया था और इजरायल ने सीरिया में भी कई बार हवाई हमले किए,  खासकर जब देश में बशर अल-असद के खिलाफ विद्रोह चल रहा था.

सीरिया का चल रहा गुप्त संवाद?

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार हाल ही में सीरिया में सत्ता पलट के बाद विद्रोही नेता अहमद-अल-शरा ने खुद को राष्ट्रपति घोषित कर दिया. इस दौरान मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कई अंतरराष्ट्रीय रिपोर्टों का कहना है कि इजरायल और सीरिया के नए शासक के बीच गुप्त बातचीत चल रही है. ऐसे में खबर सामने आई है कि सीमा विवाद को लेकर और संघर्ष को रोकने के लिए दोनों पक्षों के सीधी बैठकें भी हो चुकी हैं.

अमेरिका का चौंकाने वाला ऐलान

बता दें कि मई 2025 में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सऊदी अरब में एक बेहद अहम और गोपनीय बैठक की. जानकारी के मुताबिक, इस बैठक के दौरान डोनाल्‍ड ट्रंप ने सीरिया के नए राष्ट्रपति अहमद-अल-शरा से मुलाकात की और बातचीत के दौरान उन्‍होंने इजरायल के साथ संबंध सामान्य करने की चर्चा की.

इस बैठक के दौरान ट्रंप ने चौकानें वाला ऐलान किया कि अमेरिका अब सीरिया की इस्लामवादी सरकार पर लगाए गए सभी प्रतिबंध हटा देगा. बता दें कि पश्चिम एशिया की राजनीति में ट्रंप के इस फैसले को एक बड़े बदलाव के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है.

गोलान हाइट्स को लेकर चल रहा विवाद

जानकारी के दौरान सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल-असद की सत्ता गिरते ही इजरायली सेना ने तुरंत सख्‍त कार्रवाई की और गोलान हाइट्स के क्षेत्र पर नियंत्रण कर लिया. इतना ही बल्कि इजरायली सेना ने माउंट हरमोन पर भी कब्जा कर लिया, बता दें कि इजरायल और सीरिया के बीच काफी लंबे समय से गोलान हाइट्स के विवाद को लेकर विवाद चल रहा है और इसपर इजरायल का कब्जा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विवादित माना जाता है.

अमेरिका-सीरिया के संबंधों में नई शुरुआत की संभावना

ऐसे में ट्रंप के बातचीत के दौरान और उनके पहल और बैन हटाने की घोषणा अमेरिका और सीरिया के रिश्तों में संभावित बदलाव के तौर पर देखा जा रहा है. इस पहल के मुताबिक, अब यह देखना है कि क्या सीरिया इजरायल से औपचारिक संबंधों की दिशा में आगे बढ़ता है और क्या यह कदम पश्चिम एशिया में स्थिरता लाने में मदद करेगा.

  इसे भी पढ़ें :- हिमाचल: मंडी में बादल फटने से तबाही, तीन की मौत, 30 लोग लापता, कई घरों को नुकसान

Latest News

02 July 2025 Ka Panchang: बुधवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

02 July 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This