‘लेना और देना एक साथ चलेंगे’, भारत-अमेरिका व्‍यापार समझौते पर बोले भारतीय विदेशमंत्री

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

S jaishankar: भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर बड़ा बयान दिया है. इस दौरान उन्‍होंने दोनों देशों के बीच व्‍यापार समझौते पर बातचीत के सफल निष्कर्ष पर पहुंचने की उम्मीद जताई है. विदेश मंत्री ने कहा कि दोनों देशों को एक बिंदु पर सहमत होने के रास्ते तलाशने होंगे. एस जयशंकर ने कहा कि ‘मुझे लगता है कि अगले कुछ दिन हमें इस पर निगाह रखनी होगी’.

भारत-अमेरिका में जल्द व्यापार समझौता होने की उम्मीद

दरअसल, न्यूजवीक के सीईओ देव प्रगाद के साथ मैनहट्टन में 9/11 स्मारक के पास वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में बातचीत के दौरान भारतीय विदेश मंत्री डॉ. जयंशंकर ने कहा कि आपने व्यापार के बारे में बात की. हम बातचीत कर रहे हैं और उम्मीद है कि हमारी आधे से ज्यादा बातचीत हो चुकी है और जल्द ही समझौता होने की उम्मीद है.

उन्‍होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच यह समझौता सफल निष्कर्ष पर पहुंचेगा. हालांकि मैं इसकी गारंटी नहीं दे सकता क्योंकि एक दूसरा पक्ष भी इसमें शामिल है. विदेश मंत्री ने कहा कि इस समझौते में लेना और देना एक साथ चलेंगे.

इसे भी पढें:- PM Modi Blog: डिजिटल इंडिया का एक दशक, बदलाव की कहानी

 

Latest News

Aaj Ka Rashifal: वृषभ, मिथुन, सिंह राशियों के लिए फलदायी रहेगा आज का दिन, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 18 August 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This