प्रियांक खड़गे के बयान पर Giriraj Singh का पलटवार, कहा- ‘कभी इंदिरा गांधी ने भी बैन किया था…’

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
कर्नाटक में मंत्री प्रियांक खड़गे (Priyank Kharge) ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) पर प्रतिबंध लगाने का बयान देकर नया विवाद खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा, अगर केंद्र में हमारी सरकार बनती है, तो हम आरएसएस (RSS) पर पाबंदी लगा देंगे. इस बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने मंगलवार को पलटवार करते हुए कहा, कभी इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) ने भी बैन किया था. उन्होंने अपना हश्र देखा था। ये भी ऐसा कर अपना हश्र देख लेंगे.
बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, आरएसएस दुनिया में ऐसा संगठन है जो लोगों के हित के लिए काम करता है. 1971 के युद्ध में आरएसएस ने लोगों की मदद की थी। जब बाढ़ आती है या आपदा की स्थिति होती है तो आरएसएस के लोग सहयोग करते हैं. उन्‍होंने कहा, उन्हें नहीं पता होगा कि आरएसएस क्या है. उन्होंने बुधवार को होने वाली भाजपा कार्यसमिति की बैठक को लेकर कहा कि कार्यसमिति की बैठक होने वाली है, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल होंगे और कार्यसमिति को संबोधित भी करेंगे.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव के लोकतंत्र की जननी बिहार से ही लोकतंत्र को समाप्त करने की दिशा में कार्य किए जा रहे हैं के बयान पर कहा कि राजद अध्यक्ष लालू यादव ने तो लोकतंत्र का गला अपनी ही पार्टी में घोंट दिया है. लालू यादव ने तो लोकतंत्र में परिवारवाद को बढ़ावा दिया. उन्होंने कभी लोकतंत्र को नहीं स्वीकारा.
Latest News

पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान ने फूंका बड़े आंदोलन का बिगुल, कहा- “सरकार की गुलामी स्वीकार नहीं करेंगे”

Pakistan: जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने बड़ा बयान जारी किया है. उन्होंने एक बार...

More Articles Like This