ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर कांवड़ियों को ले जा रहा ट्रक पलटा, CM धामी ने जताया दुख

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Tehri accident: उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में बड़ा हादसा हुआ है. गंगोत्री जा रहे कांवड़ियों का ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. हादसे में कई श्रद्धालु घायल हो गए. इस हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया.

सिंह धामी ने जताया दुख

उन्होंने जिला प्रशासन को घायलों को हर संभव उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. सीएम धामी ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर जाजल फकोट के पास ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर से हादसे में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं. घायलों को हर संभव उपचार उपलब्ध कराने हेतु जिला प्रशासन को निर्देशित किया है.”

भाजपा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की ये कामना

पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार से भाजपा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी हादसे पर दुख जताया. उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, ”ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर जाजल फकोट के पास हुई दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना से मन अत्यंत दुःखी है. मां गंगा दिवंगत आत्माओं को शांति दें और परिजनों को संबल प्रदान करें. साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना करता हूं.”

हादसे में 14 लोग घायल

बताया जा रहा है कि (Tehri accident) ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाजल फकोट के बीच ड्राइवर ने अचानक से संतुलन खो दिया. जिसके बाद ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई की ओर पलट गया. गनीमत की बात यह रही कि ट्रक ऊपर ही अटक गया. हादसे में 3 यात्रियों की मौत की खबर है, जबकि 18 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भेजा गया है. वहीं, इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया.

ये भी पढ़ें- Amarnath Yatra 2025: ‘हर-हर महादेव’ के जयघोष से गूंजा बालटाल, कल से शुरू होगी आधिकारिक यात्रा

Latest News

पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान ने फूंका बड़े आंदोलन का बिगुल, कहा- “सरकार की गुलामी स्वीकार नहीं करेंगे”

Pakistan: जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने बड़ा बयान जारी किया है. उन्होंने एक बार...

More Articles Like This