One Big Beautiful Bill: अमेरिका में बिग ब्यूटीफुल बिल को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उद्योगपति एलन मस्क के बीच जुबानी चल रही थी, लेकिन कुछ दिनों पहले सब ठीक हो गया था. हालांकि एक बार फिर से इस विवाद ने तुल पकड़ लिया है. इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने एलन मस्क को दक्षिणी अफ्रीका डिपोर्ट करने की बात कह दी, जिसके बाद टेस्ला के सीईओ मस्क बैकफुट पर आते नजर आ रहे हैं.
मस्क ने की ट्रंप की तारीफ
दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से जब एलन मस्क को दक्षिण अफ्रीका डिपोर्ट करने के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि वह इसके बारे में सोचेंगे. इसके बाद मस्क का एक और बयान सामने आया था. उन्होंने अपने एक पोस्ट में ट्रंप की तारीफ में लिखा कि “श्रेय वहीं दिया जाना चाहिए जहां श्रेय दिया जाना चाहिए. डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया भर में कई गंभीर संघर्षों को सफलतापूर्वक हल किया है.”
Credit where credit is due. @realDonaldTrump has successfully resolved several serious conflicts around the world. pic.twitter.com/0EyHHy5Gfo
— Elon Musk (@elonmusk) July 2, 2025
ट्रंप ने मस्क की सब्सिडी पर उठाए सवाल
वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट किया था कि “इतिहास में अब तक एलन को किसी भी इंसान से ज्यादा सब्सिडी मिल सकती है, और सब्सिडी के बिना, एलन को शायद अपनी दुकान बंद करके दक्षिण अफ्रीका वापस लौटना पड़ेगा.”
इसके अलावा, उन्होंने DOGE पर कटाक्ष करते हुए भी कहा कि “अब कोई रॉकेट लॉन्च, सैटेलाइट या इलेक्ट्रिक कार उत्पादन नहीं होगा, और हमारा देश बहुत सारा पैसा बचा लेगा. शायद हमें DOGE को इस पर ध्यान से विचार करने के लिए कहना चाहिए? बहुत सारा पैसा बचाया जा सकता है!!!” DOGE वह विभाग है जिसके प्रमुख मस्क टेस्ला में लागत-कटौती करते हैं.
इसे भी पढें:-इंडोनेशिया के बाली में डूबा 65 यात्रियों से भरा फेरी जहाज, 4 लोगों की मौत, दर्जनों लापता