अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस पर हो सकता हैं ‘लोन वुल्फ’ आतंकी हमला, हर संभावित खतरों से निपटने की तैयारियों में जुटी सुरक्षा एजेंसियां

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US Independence Day: अमेरिका हर साल 4 जुलाई को अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है, लेकिन इस बार ये समारोह ऐसे समय में होने जा रहा है जब मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव के मद्देनज़र अमेरिका के खिलाफ कई कट्टरपंथी ताकतों की बुरी नजर है. वहीं, इस समारोह से पहले ही अमेरिका में ‘लोन वुल्फ’ आतंकी हमले की चेतावनी ने हलचल मचा दी गई है. ऐसे में स्थानीय और संघीय एजेंसियां हर संभावित खतरों से निपटने की तैयारियों में जुटी हुई हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व अमेरिकी सीक्रेट सर्विस एजेंट माइकल वर्डन ने अपने एक इंटव्‍यू में कहा है कि “ईरान के साथ चल रहे तनाव के कारण, अमेरिका का गृह सुरक्षा विभाग (DHS) ‘नेशनल थ्रेट एडवाइजरी सिस्टम’ के तहत 22 जून से एक हाई अलर्ट स्थिति में है, जो 22 सितंबर तक प्रभावी रहेगी साथ ही जरूरत पड़ने इसकी अवधि बढ़ाई भी जा सकती है.”

अमेरिका को निशाना बनाने की कोशिश कर सकता ईरान

दरअसल, 22 जून को अमेरिका ने ईरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों पर हमला किया था, ऐसे में गृह सुरक्षा विभाग ने चेतावनी दी है कि ईरान अमेरिका को निशाना बनाने की कोशिश कर सकता है. क्योंकि वह जनवरी 2020 में मारे गए अपने सैन्य कमांडर की मौत के लिए अमेरिका के अधिकारियों को जिम्मेदार मानता है.

सार्वजनिक कार्यक्रमों पर विशेष निगरानी

साथ ही उन्‍होंने ये भी बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों, परेड, आतिशबाज़ी समारोहों और ट्रैवल हॉटस्पॉट्स पर कड़ी सुरक्षा रहेगी. इस दौरान माइकल वर्डन ने साल 2022 के हाईलैंड पार्क शूटिंग की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि ये घटनाएं दिखाती हैं कि खुले स्थानों पर हमलों का खतरा अधिक रहता है. ऐसे में रूफटॉप (छतों) से होने वाले हमलों पर विशेष नजर रखी जाएगी. इसके अलावा, सबवे, पानी के रास्ते या बैकपैक्स जैसी चीज़ों से खतरों की आशंका जताई गई है.  वहीं, सुरक्षा एजेंसियां संदिग्ध गतिविधियों, बिना निगरानी बैग, पार्क की गई गाड़ियों और पहचान पत्रों की जांच में सक्रिय रहेंगी.

इसे भी पढें:-घाना के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से नवाजे गए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

आयोजकों और जनता के लिए सुझाव

  • स्थानीय पुलिस और संघीय एजेंसियों के साथ समन्वय करें.
  • प्रवेश बिंदुओं पर पहचान जांच, बैग स्कैनिंग, और EOD (Explosive Ordnance Disposal) टीमें तैयार रहें.
  • डॉग स्क्वॉड और सीसीटीवी निगरानी सुनिश्चित की जाए.
  • कार्यक्रम स्थल का नक्शा और निकासी मार्ग पहले से जान लेना चाहिए.
  • फोन नेटवर्क बंद हो जाए तो संपर्क के लिए परिवार से एक मीटिंग प्वाइंट तय कर लें.
  • ‘तीन-स्तरीय सुरक्षा योजना’ का सुझाव
  • स्थल का आकलन कर सुरक्षा योजना बनाएं.
  • इमरजेंसी स्थिति में नेतृत्व कौन करेगा, यह पहले तय हो.
  • पहले से सभी सुरक्षाकर्मियों और आपातकालीन सेवाओं को प्रशिक्षित किया जाए.

ईरान की परमाणु क्षमताओं पर आघात

वहीं, एक अन्‍य रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल और अमेरिका ने मिलकर ईरान के सेंट्रीफ्यूज एनरिचमेंट प्रोग्राम को गंभीर नुकसान पहुंचाया है. लेकिन अभी भी ईरान के पास 60%, 20%, और 3–5% स्तर पर संवर्धित यूरेनियम अभी भी मौजूद है, जिसे भविष्य में हथियार-योग्य यूरेनियम में बदला जा सकता है.

इसे भी पढें:-“Make In India” अभियान में रोड़ा बन रहा चीन, कई भारतीय फैक्ट्रियों से वापस बुलाए अपने इंजीनियर्स, क्‍या होगा भारत पर इसका असर?

क्या हैं Lone Wolf आतंकी हमले

लोन वुल्फ’ (Lone Wolf) ऐसे आतंकी हमले होते हैं, जिन्हें कोई व्यक्ति अकेले, बिना किसी प्रत्यक्ष संगठनात्मक सहयोग या नेटवर्क के अंजाम दे सकता है. ये हमलावर किसी बड़े आतंकी संगठन (जैसे अल-कायदा, आईएसआईएस) की विचारधारा से प्रेरित हो सकते हैं, लेकिन वे संगठन की सीधी योजना या सहायता से नहीं चलते. वहीं, इनकी पहचान करना काफी मुश्किल होता है, क्‍योंकि ये गुप्‍त रूप से काम करते है और आम नागरिकों जैसे दिखते हैं.

इसके अलावा, ये किसी संगठन से जुड़े नहीं होते, जिससे खुफिया एजेंसियों के लिए इन्हें ट्रैक करना मुश्किल होता है. ऐसे हमले अचानक और अप्रत्याशित होते हैं. भीड़भाड़ वाली जगहों, सार्वजनिक आयोजनों या त्योहारों के दौरान हो सकते हैं.

इसे भी पढें:-टेक सेक्‍टर में बड़ा बदलाव: माइक्रोसॉफ्ट ने एक झटके में 9,100 कर्मचारियों को किया नौकरी से बेदखल, क्‍या होगा भारत पर इसका असर

Latest News

केंद्रीयकृत किचन से 3 वर्ष में 682 परिषदीय स्कूलों के लगभग 85 हज़ार बच्चों की थाली तक पहुंचा मिडडेमील

Varanasi: डबल इंजन की सरकार द्वारा केंद्रीयकृत किचन में पके मिड डे मील के पौष्टिक और गर्म भोजन परोसने...

More Articles Like This