Jharkhand: गुरुवार को झारखंड के गढ़वा में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जनसभा को सम्बोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार झारखंड के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है और राज्य में 2 लाख करोड़ की लागत वाली राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं लागू की जाएंगी. नितिन गडकरी ने कहा, ‘मैं झारखंड के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं. राज्य में 2 लाख करोड़ की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को लागू करने का भरोसा देता हूं.’
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने जानकारी दी कि अब तक राज्य में 40,000 करोड़ की परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं, जबकि 70,000 करोड़ की परियोजनाओं पर काम जारी है. इसके अलावा 75,000 करोड़ की योजनाएं पाइप लाइन में हैं. गडकरी ने कहा कि 36,000 करोड़ की वाराणसी-रांची-कोलकाता ग्रीनफील्ड कॉरिडोर मार्च 2028 तक पूरा होगा. 12,800 करोड़ की रांची-वाराणसी इकोनॉमिक कॉरिडोर जनवरी 2028 तक तैयार हो जाएगा. वहीं, 31,700 करोड़ की दिल्ली-कोलकाता सिक्स लेन कॉरिडोर जून 2026 तक बनकर तैयार होगा.
नितिन गडकरी ने कहा, “चुनावों तक राजनीति हो सकती है, लेकिन चुनाव के बाद देश और राज्यों में विकास की राजनीति होनी चाहिए.” उन्होंने झारखंड सरकार से भूमि अधिग्रहण, वन विभाग की मंजूरी और अन्य तकनीकी अड़चनों को दूर करने का आग्रह भी किया.
‘दोगुना हुआ झारखंड का राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क‘
मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि 2014 में झारखंड में जहां 2,600 किलोमीटर का राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क था, अब यह बढ़कर 4,470 किलोमीटर हो गया है. उन्होंने यह भी बताया कि राज्य के 19 आकांक्षी जिलों को राष्ट्रीय राजमार्गों से जोड़ा जा चुका है.
गढ़वा को मिली दो बड़ी सड़क परियोजनाएं
. गढ़वा में केंद्रीय मंत्री ने दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं की शुरुआत की.
. 1,130 करोड़ की लागत से बने 23 किमी लंबे शंखा से खजूरी तक के फोर-लेन राजमार्ग का उद्घाटन.
. छत्तीसगढ़-झारखंड अंतरराज्यीय सीमा से गुमला तक NH-39 के 32 किमी हिस्से के चौड़ीकरण (फोर लेन) के 1,330 करोड़ की परियोजना का शिलान्यास.
जनसभा के बाद गडकरी होटल रेडिशन ब्लू पहुंचे, जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की और ट्रांसपोर्ट से जुड़े मुद्दों पर दिशा-निर्देश दिए. रातू रोड फ्लाईओवर उद्घाटन कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गडकरी के साथ रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, हटिया विधायक नवीन जायसवाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र राय, रांची विधायक सीपी सिंह सहित कई अधिकारी और नेता उपस्थित रहे.