चीन मे सिचुआन प्रांत में बाढ़ से ढ़ह गया पूरा एक गांव, सरकार ने नागरिकों से की ये अपील

Must Read

Mudflows in China : चीन के दक्षिण-पश्चिमी सिचुआन प्रांत में भारी बारिश के कारण भीषण बाढ़ ने व्यापक तबाही मचाई है. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, क्षेत्र में तेज़ वर्षा के बाद अचानक आई कीचड़युक्त बाढ़ ने कई गांवों में घरों को पूरी तरह नष्ट कर दिया. ऐसे में सरकारी मीडिया का कहना है कि मडफ्लो की चपेट में आकर दर्जनों घर ढह गए हैं और कई परिवारों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है. बता दें कि इस भयंकर बाढ़ की चपेट में एक पूरा गांव नष्‍ट हो गया है.

बचाव कार्यों में जुटे हुए बचावकर्मी

इस मामले को लेकर स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि सिचुआन के याएन और मेइशान शहरों में भारी वर्षा के कारण पहाड़ों से मडफ्लो नीचे की बस्तियों में तेजी से फैल गई. जिसके कारण सड़कें बंद हो गईं, पुल बह गए और संचार व्यवस्था भी बुरी तरह प्रभावित हुई. लोगों के लिए आपातकालीन राहत कार्य जारी किया गया है और सैकड़ों बचावकर्मी राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हैं. ऐसे में मीडिया का कहना है कि अभी तक किसी की मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इस घटना में कई लोग लापता बताए जा रहे हैं. इस दौरान प्रभावित इलाकों में बिजली और पानी की आपूर्ति भी बाधित है.

मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार चीन के मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ दिनों में सिचुआन और आसपास के क्षेत्रों में भारी वर्षा जारी रह सकती है, जिससे कारण बाढ़ और मडफ्लो की स्थिति और गंभीर हो सकती है. इस घटना के देखते हुए सरकार ने नागरिकों से अपील की है कि वे ऊंचे और सुरक्षित स्थानों की ओर चले जाएं और मौसम विभाग की चेतावनियों पर ध्यान दें.

लगातार बढ़ रही मडफ्लो की घटनाएं  

ऐसे में वैज्ञानिकों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन और अनियंत्रित निर्माण कार्यों के चलते इन क्षेत्रों में भूस्खलन और मडफ्लो की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. बताया जा रहा है कि मानसून के दौरान चीन में बाढ़ एक आम समस्या बन गई है,  लेकिन इस बार सिचुआन में तेजी से तबाही का संकेत दिख रहा है. इस दौरान सरकार ने प्रभावित लोगों के पुनर्वास और राहत के लिए विशेष फंड जारी करने की घोषणा की है.

 मेट्रो स्टेशन में भरा पानी

मौसम विभाग के अनुसार चीन के सिचुआन समेत कई शहरों में बाढ़ के चलते मेट्रो स्टेशनों में पानी भर गया है. जान‍कारी के मुताबिक, कई जगह मॉल और शॉपिंग कॉम्पलेक्स जल-बहाव से लबालब हो गए हैं.

इसे भी पढ़ें :- 57 साल बाद नए मुकाम पर भारत-अर्जेंटीना की दोस्ती, बीजिंग पर से कई क्षेत्रों में निर्भरता खत्म करेगी नई दिल्ली

Latest News

डॉ. राजेश्वर सिंह की विशेष पहल- ‘Yuva Utsav @ Sarojininagar’ में Yo Yo Honey Singh देंगे सुपरचार्ज्ड लाइव परफॉर्मेंस

Lucknow: सरोजनीनगर विधानसभा में शनिवार, 22 नवम्बर, शाम 6 बजे से 9 बजे तक, हस्तशिल्प महोत्सव ग्राउंड, स्मृति उपवन,...

More Articles Like This