पुराने वाहनों पर प्रतिबंध को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएगी दिल्ली सरकार, राहत देने की तैयारी

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

नई दिल्लीः दिल्ली में पुराने वाहनों पर प्रतिबंध को लेकर दिल्ली सरकार गंभीर हो गई है. अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक जा सकता है. इस मामले में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने CAQM को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि योजना को रिवाइव किया जाए. सुप्रीम कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत होंगे. दिल्ली की जनता की गुहार लगाएंगे. सरकार की तैयारी प्रदूषण को लेकर वह भी बताएंगे.”

मालूम हो कि दिल्ली सरकार ने 1 जुलाई से 10 साल से ज्यादा पुराने डीजल वाहनों और 15 साल से ज्यादा पुराने पेट्रोल वाहनों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया था. 1 जुलाई से इन वाहनों को पेट्रोल देने पर प्रतिबंध लगा दिया था. लोगों ने इस फैसले का विरोध किया.

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “दिल्ली के हक की लड़ाई लड़ेंगे जो पूरे देश में पैरामीटर है. वही दिल्ली में लागू हो, सरकार अपना काम करें और प्रशासन अपना काम करें, परंतु दिल्ली के लोगों को कष्ट ना हो, यही हमारा ध्येय हैं. इस आदेश को रिवाइव करने के लिए सभी एजेंसी जो इसमें निर्णय दिया, उनके समक्ष प्रस्तुत होंगे दिल्ली की जनता को सुकून देने के लिए हर संभव काम करेंगे.”

Latest News

असद के हटने के बाद भी नहीं बदला सीरिया! नई संसद के लिए चुनाव में महिलाओं और अल्‍पसंख्‍यकों को मिली महज 10 सीटें

Syrian parliamentary elections: सीरिया में बशर अल-असद के सत्ता से हटने के बाद पहली बार नई संसद के लिए...

More Articles Like This