नई दिल्लीः दिल्ली में पुराने वाहनों पर प्रतिबंध को लेकर दिल्ली सरकार गंभीर हो गई है. अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक जा सकता है. इस मामले में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने CAQM को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि योजना को रिवाइव किया जाए. सुप्रीम कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत होंगे. दिल्ली की जनता की गुहार लगाएंगे. सरकार की तैयारी प्रदूषण को लेकर वह भी बताएंगे.”
मालूम हो कि दिल्ली सरकार ने 1 जुलाई से 10 साल से ज्यादा पुराने डीजल वाहनों और 15 साल से ज्यादा पुराने पेट्रोल वाहनों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया था. 1 जुलाई से इन वाहनों को पेट्रोल देने पर प्रतिबंध लगा दिया था. लोगों ने इस फैसले का विरोध किया.
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “दिल्ली के हक की लड़ाई लड़ेंगे जो पूरे देश में पैरामीटर है. वही दिल्ली में लागू हो, सरकार अपना काम करें और प्रशासन अपना काम करें, परंतु दिल्ली के लोगों को कष्ट ना हो, यही हमारा ध्येय हैं. इस आदेश को रिवाइव करने के लिए सभी एजेंसी जो इसमें निर्णय दिया, उनके समक्ष प्रस्तुत होंगे दिल्ली की जनता को सुकून देने के लिए हर संभव काम करेंगे.”