MS Dhoni का 44वां जन्मदिन आज, तमिलनाडु के CM स्टालिन ने दी शुभकामनाएं

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

MS Dhoni Birthday: भारतीय क्रिकेट टीम को अपने नेतृत्व में दो बार विश्व विजेता बना चुके पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सोमवार को अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने ‘थाला’ को बधाई दी है.

धोनी को बताया असाधारण व्यक्ति

एमके स्टालिन ने ‘एक्स’ पर लिखा, “महेंद्र सिंह धोनी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई! वह एक ऐसे असाधारण व्यक्ति हैं जिन्होंने दबाव को भी कला में बदल दिया. आपने यह साबित किया कि महानता जन्म से नहीं मिलती, बल्कि एक-एक करके लिए गए फैसलों, बनाए गए रनों और शांत विजयों से बनाई जाती है.”

2004 में की थी अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत

महेंद्र सिंह धोनी ने (MS Dhoni Birthday) साल 2007 से 2018 तक भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में बतौर कप्तान 332 मैच खेले हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 178 जीते. धोनी बतौर कप्तान किसी एक देश के लिए सर्वाधिक मैच खेलने वाले क्रिकेटर भी हैं. महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2004 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने टेस्ट करियर में 90 मैच खेले, जिसमें 4,876 रन जड़े. इस दौरान उनके बल्ले से छह शतक और 33 अर्धशतक निकले. माही का इस फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ 224 रन रहा है. वनडे फॉर्मेट को देखें, तो माही ने इसमें कुल 350 मैच खेले, जिसमें 50.57 की औसत के साथ 10,773 रन जड़े. इस फॉर्मेट में माही ने नाबाद 183 रन की पारी भी खेली.

2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

साल 2007 में भारत को टी20 विश्व कप का खिताब जिताने वाले धोनी इस फॉर्मेट में 98 मैच खेले, जिसमें दो अर्धशतक के साथ 1,617 रन जुटाए. 15 अगस्त 2020 को धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. धोनी बतौर कप्तान चेन्नई सुपर किंग्स को पांच बार आईपीएल चैंपियन बना चुके हैं. धोनी की कप्तानी में भारत लगातार 18 महीनों तक टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर रहा है. धोनी की गिनती विश्व के महानतम विकेटकीपर्स में भी होती है. स्टंप्स के पीछे उनकी फुर्ती का कोई जवाब नहीं. महेंद्र सिंह धोनी को मेजर ध्यान चंद खेल रत्न अवॉर्ड, पद्म श्री और पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें- शुभमन गिल ने इंग्लैंड की धरती पर रचा इतिहास, ब्रायन लारा के 400 रनों का…

Latest News

विदेश दौरे पर पीएम मोदी ने भेंट की भारत की पहचान, जानें किसे क्या दिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 जुलाई से अपने 5 देशों के विदेश दौरे पर हैं. फिलहाल वह ब्राजील में ब्रिक्स...

More Articles Like This