BRICS समिट में पीएम मोदी ने वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह से की मुलाकात, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्‍वीर

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

BRICS Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह से मुलाकात की, जिसकी एक तस्‍वीर भी उन्‍होंने सोशल मीडिया पर साझा की है. इस दौरान उन्‍होंने ये लिखा भी है कि “ब्राजील में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह के साथ अच्छी बातचीत हुई.”

बता दें कि वियतनाम इसी साल जनवरी में ब्रिक्स का सदस्य बना है और उसका भारत के साथ परंपरागत रूप से घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण द्विपक्षीय संबंध हैं. भारत और वियतनाम के इन संबंधों को एक आधिकारिक बयान में व्यापक रणनीतिक साझेदारी के रूप में बताया गया है. बता दें कि भारत के राष्‍ट्रपिता महात्मा गांधी और वियतनाम के उस वक्त के राष्ट्रपति हो ची मिन्ह, जिन्होंने अपने-अपने देशों में आजादी की लड़ाई का नेतृत्व किया, ने एक-दूसरे को संदेश भेजे थे.

अंतरराष्ट्रीय निगरानी और नियंत्रण आयोग का सह-अध्यक्ष था भारत

वियतनाम के हनोई स्थित भारतीय दूतावास के अनुसार, “भारत 1954 के जिनेवा समझौते के बाद बनी अंतरराष्ट्रीय निगरानी और नियंत्रण आयोग का सह-अध्यक्ष था. दरअसल, भारत ने पहले उस समय के उत्तरी वियतनाम (डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ वियतनाम) और दक्षिणी वियतनाम के साथ कॉन्सुलेट स्तर के संबंध बनाए रखे और फिर बाद में 7 जनवरी 1972 को वियतनाम के साथ पूर्ण राजनयिक संबंध स्थापित कर लिए. इसके बाद दोनों देशों के रिश्ते समय के साथ धीरे-धीरे मजबूत होते गए.

BRICS से जुड़े 10 साझेदार देश

बता दें कि ब्राजील में आयोजित 17वें ब्रिक्स सम्मलेन में 10 साझेदार देशों का सदस्य के रूप में स्वागत किया गया. ब्रिक्स देशों-ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के नेताओं ने सदस्य के रूप में इंडोनेशिया, बेलारूस, बोलीविया, कजाकिस्तान, नाइजीरिया, मलेशिया, थाईलैंड, क्यूबा, वियतनाम, युगांडा और उज्बेकिस्तान का स्वागत किया.

इसे भी पढे:-अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित किया जाएगा खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया, एनआईए ने रखा है पांच लाख का इनाम   

Latest News

23 August 2025 Ka Panchang: शनिवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

23 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This