Rishikesh: ऋषिकेश से दुखद खबर सामने आई है. यहां आज सुबह ब्रह्मपुरी राम तपस्थली के पास गंगा स्नान के दौरान मां और बेटी गंगा के तेज बहाव में बह गई. सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम सर्च ऑपरेशन चलाते हुए मां-बेटी की तलाश में जुटी हैं.
मध्यप्रदेश से राम कथा सुनने आई मां-बेटी
जानकारी के मुताबिक, राम तपस्थली में राम कथा का आयोजन हो रहा है. मध्यप्रदेश से आई मां-बेटी मनू उपाध्याय पत्नी मनीष उपाध्याय, कैलाश रस मोरियाना मध्य प्रदेश और गौरी (18 वर्ष) पुत्री मनीष उपाध्याय सुबह करीब 6:30 बजे राम तपस्या आश्रम के गंगा घाट पर स्नान करने गई थीं.
तलाश में जुटी हैं एसडीआरएफ टीम
बताया जा रहा है कि स्नान के दौरान दोनों गंगा की तेज धारा में बह गईं. घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम ने सर्च अभियान चलाया. बहाव अत्यधिक होने से टीम ने हरिद्वार जल पुलिस, एसडीआरएफ व अन्य बैराज स्टाफ को भी अवगत करा दिया है. टीमें मां-बेटी की तलाश में जुटी हैं.