Guru Purnima 2025: आज 10 जुलाई को आषाढ़ माह की पूर्णिमा तिथि है. इस दिन गुरु की पूजा विशेष रूप से की जाती है. इसलिए इसे गुरु पूर्णिमा के नाम से भी जानता हैं. हिंदू धर्म में गुरु पूर्णिमा का त्यौहार बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. ऐसे में यदि आप भी गुरु पूर्णिमा पर अपने शिक्षक को यानी गुरु को सम्मान देने की सोच रहे हैं तो आज हम गुरु पूर्णिमा पर कुछ ऐसे खास शुभकामनाएं लाए हैं, जिसे आप सोशल मीडिया प्लेटफार्म व्हाट्सऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम और ग्रीटिंग्स के जरिए संदेश भेज सकते हैं.
गुरु पूर्णिमा पर अपने गुरुजनों को भेजें ये संदेश
- गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः गुरुरेव परंब्रह्म तस्मै श्रीगुरवे नमः
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं ! - वाणी शीतल चन्द्रमा, मुख-मण्डल सूर्य समान,
गुरु चरनन त्रिलोक है, गुरु अमृत की खान
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक बधाई ! - हरिहर आदिक जगत में पूज्य देव जो कोय,
सदगुरु की पूजा किए सबकी पूजा होय
Happy Guru Purnima 2025 - सही क्या है गलत क्या है ये सबक पढ़ाते हैं,
झूठ क्या है और सच क्या है ये बात समझाते हैं,
जब सूझता नहीं कुछ भी हमको, तब राहों को सरल बनाते हैं
गुरु पूर्णिमा की ढेरों शुभकामनाएं! - गुरु को पारस जानिए, करे लौह को स्वर्ण
शिष्य और गुरु जगत में, केवल दो ही वर्ण
गुरु पूर्णिमा की बधाई! - गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मेरे गुरु के चरणों में प्रणाम,
मेरे गुरु जी कृपा राखियो, तेरे ही अर्पण मेरे प्राण
हैप्पी गुरु पूर्णिमा! - धरती कहती, अंबर कहते, बस यही तराना
गुरु आप ही वो पावन नूर हैं जिनसे रौशन हुआ जमाना,
Happy Guru Purnima 2025 - करता करे ना कर सके,
गुरु करे सब होय सात द्वीप नौ खंड में गुरु से बड़ा न कोय. - मैं तो सात समुद्र की मसीह करु,
लेखनी सब बदराय
सब धरती कागज करु पर,
गुरु गुण लिखा ना जाय.
Happy Guru Purnima 2025
ये भी पढ़ें- Guru Purnima 2025: कब है गुरु पूर्णिमा, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व