गुजरात ब्रिज हादसा: अब तक 13 लोगों की मौत, दूसरे दिन भी राहत और बचाव कार्य जारी

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Gujarat Vridge Accident: बीते बुधवार को गुजरात के वडोदरा जिले में भीषण हादसा हुआ था. जब वडोदरा और आंणद जिले को जोड़ने वाला महिसागर नदी पर बना गंभीरा पुल का एक हिस्सा अचानक गिर गया. हादसा पडरा क्षेत्र में हुआ. पुल पर आवागमन कर रहे कई वाहन नदी में गिर गए. हादसे की जानकारी होते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया. तत्काल अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत और बचाव कार्य शुरु किया. इस हादसे में अब तक 13 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है. घटना के 24 घंटे बाद दूसरे दिन भी राहत और बचाव कार्य जारी है. गुरुवार की सुबह वडोदरा के कलेक्टर अनिल धमेलिया घटनास्थल पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्यों का जायजा लिया.

SDRF की टीमें कर रहीं रेस्क्यू ऑपरेशन
गुजरात स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एसडीआरएफ) की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं. गोताखोरों की मदद से नदी में फंसे लोगों को तलाशने का काम चल रहा है. वहीं, स्थानीय प्रशासन भी मशीनों और बोट के जरिए मलबा हटाने में लगा हुआ है. मालूम हो कि बीते बुधवार को पुल पर कई लोग और वाहन एक साथ गुजर रहे थे. इसी दौरान अचानक पुल का एक हिस्सा टूटकर नदी में गिर गया. कई वाहन और लोग भी नदी में गिर गए थे.

Gujarat Vadodara Mahisagar River Bridge Collapse Relief and rescue operations after 24 hours

पीएम मोदी ने किया मुआवजे का लान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, गुजरात के वडोदरा जिले में एक पुल के ढहने से हुई जनहानि बेहद दुखद है. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.

गुजरात के मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा
गुजरात के मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा कि पुल का निर्माण 1985 में हुआ था. समय-समय पर इसका रख-रखाव किया जाता था. उन्होंने कहा कि घटना के पीछे के सटीक कारण की जांच की जाएगी. तस्वीरों में दो खंभों के बीच पुल का पूरा स्लैब गायब दिखाई दे रहा है. लगभग 900 मीटर लंबे गंभीरा पुल में 23 खंभे हैं. बताया जा रहा है कि इस पुल की पिछले वर्ष ही मरम्मत की गई थी. पुल पर बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए सरकार ने तीन महीने पहले 212 करोड़ रुपये की लागत से एक नए पुल को मंजूरी दी थी. इस पुल के डिजाइन व टेंडरिंग की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.

Latest News

Chhattisgarh: सुकमा में 23 खूंखार नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 1.18 करोड़ का था इनाम

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है. यहां सुकमा जिले में शनिवार को एक साथ 23 कट्टर...

More Articles Like This