रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- बदलते भारत का साक्षी है ऑपरेशन सिंदूर, पाकिस्तान पर सबसे सटीक और माकूल हमला

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

लखनऊ: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचे. एअरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया. अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ के ऐशबाग रामलीला मैदान के सभागार में भाजपा मंडल चार के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण आज दुनिया में भारत के प्रति धारणा बदली है.

धन-दौलत के मामले में तेजी से आगे बढ़ा है भारत

रक्षा मंत्री ने कहा कि धन-दौलत के मामले में भारत तेजी से आगे बढ़ा है. वर्ष 2014 में नरेंद्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने से पहले अर्थव्यवस्था के आकार के मामले में भारत ग्यारहवें नंबर पर था. आज तेजी से छलांग लगाकर भारत की अर्थव्यवस्था चौथे स्थान पर आ गई है. उन्होंने कहा कि अगले दो से तीन वर्ष में हम तीसरे नंबर पर होंगे.

रक्षा मंत्री ने भारतीय सेना के सफल ऑपरेशन को सराहा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पोषित आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना के सफल ऑपरेशन को खूब सराहा. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भी बदलते भारत का साक्षी है. जिसे हमारी बहादुर सेना ने अंजाम दिया है. ऑपरेशन सिंदूर सन 1971 के बाद पाकिस्तान पर सबसे सटीक और माकूल हमला है.

कार्यकर्ता ही बनाते हैं सांसद, विधायक और पार्षद

रक्षा मंत्री ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा कि कार्यकर्ता ही सांसद, विधायक और पार्षद बनाते हैं, उनको पूरा सम्मान दीजिए. कार्यकर्ता भी वार्ड में अपने आसपास रहने वालों के सुख-दुख में शामिल हों. उनमें सत्ता के रुतबे का भाव न हो, विनम्रता और शालीनता बनाए रहें.

लखनऊ जैसा एयरपोर्ट कहीं नहीं

राजनाथ सिंह ने कहा कि लखनऊ के गोमती नगर जैसा रेलवे स्टेशन भारत ही नहीं, पूरे एशिया में देखने को नहीं मिलेगा. लखनऊ जैसा एयरपोर्ट कहीं नहीं है. चारबाग की सेकेंड एंट्री का काम भी 80 प्रतिशत पूरा हो गया है.

रक्षा मंत्री ने कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया

रक्षा मंत्री ने कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया. उनका हालचाल पूछा और समस्याएं भी जानी. इस मौके पर राज्यसभा सदस्य डा.दिनेश शर्मा, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, महापौर सुषमा खर्कवाल और पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Latest News

पूर्वांचल का सबसे बड़ा लिट फेस्ट ‘गाज़ीपुर लिटरेचर फेस्टिवल’ नंवबर में, जुटेंगी देश-विदेश की 200 से अधिक जानी-मानी हस्तियां

Ghazipur: भारत डॉयलॉग्स की ओर से नवंबर में ‘गाज़ीपुर लिटरेचर फेस्टिवल’ का आयोजन किया जाएगा, जो पूर्वांचल के इतिहास...

More Articles Like This