कनाडा तुम्हारा प्ले ग्राउंड नहीं, वापस हिंदुस्तान जाओ… ‘Caps Café’ पर हमले के बाद आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने दी कपिल शर्मा को धमकी

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Kapil Sharma cafe attack: कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में कॉमेडियन कपिल शर्मा के ‘Caps Café’ पर हाल ही में हुए हमले के बाद खालिस्तानी समर्थक अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कॉमेडियन को एक नई धमकी दी. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, खालिस्तान समर्थक अलगाववादी समूह सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के संस्थापक गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो में कपिल शर्मा को धमकी दी है.

अपनी खून की कमाई हिंदुस्तान वापस ले जाइए

गुरपतवंत सिंह पन्नू ने  कहा है कि कपिल और हर दूसरे मोदी-ब्रांड हिंदुत्व निवेशक के लिए: कनाडा आपका खेल का मैदान नहीं है. अपनी खून की कमाई हिंदुस्तान वापस ले जाइए. कनाडा व्यापार की आड़ में हिंसक हिंदुत्व विचारधारा को कनाडा की धरती पर जड़ें जमाने नहीं देगा.

रिपोर्ट के मुताबिक, उसने आगे सवाल उठाया है कि कपिल जो मेरा भारत महान का नारा लगाते हैं और खुलेआम मोदी के हिंदुत्व का समर्थन करते हैं वे भारत में निवेश करने के बजाय कनाडा में निवेश क्यों कर रहे हैं.

एनआईए ने लाडी पर रखा 10 लाख का इनाम

बता दें कि भारत द्वारा आतंकवादी घोषित बीकेआई के एक सदस्य हरजीत सिंह लाडी ने एक वीडियो संदेश में कपिल शर्मा के कैफ़े पर हुए हमले की ज़िम्मेदारी ली है. ऐसे में राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (एनआईए) ने लाडी की गिरफ़्तारी में मददगार जानकारी देने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है, जो सीमा पार चरमपंथी गतिविधियों में उसकी संदिग्ध संलिप्तता की गंभीरता को दर्शाता है.

अपना संकल्‍प पूरा करने में जुटा कैफे

वहीं, इस हमले के बाद भी कप्स कैफ़े ने खुला रहने और समुदाय के लिए एक सुरक्षित, आनंददायक जगह के रूप में सेवा करने के अपने मिशन को जारी रखने का संकल्प लिया है. दरअसल, कैफे की ओर से इंस्टाग्राम पर किए गए एक पोस्ट में कहा गया है कि “हमने स्वादिष्ट कॉफ़ी और दोस्ताना बातचीत के ज़रिए गर्मजोशी, सामुदायिकता और खुशी लाने की उम्मीद के साथ कप्स कैफ़े खोला था. उस सपने के साथ हिंसा का टकराव दिल दहला देने वाला है. हम इस सदमे से उबर रहे हैं, लेकिन हार नहीं मान रहे हैं.”

इसे भी पढें:-धर्मांतरण मामला: छांगुर के एक और लिंक का खुलासा, प्रशासन ने सील किया मदरसा

Latest News

पूर्वांचल का सबसे बड़ा लिट फेस्ट ‘गाज़ीपुर लिटरेचर फेस्टिवल’ नंवबर में, जुटेंगी देश-विदेश की 200 से अधिक जानी-मानी हस्तियां

Ghazipur: भारत डॉयलॉग्स की ओर से नवंबर में ‘गाज़ीपुर लिटरेचर फेस्टिवल’ का आयोजन किया जाएगा, जो पूर्वांचल के इतिहास...

More Articles Like This