मंगल ग्रह का सबसे बड़ा टुकड़ा नीलामी के लिए तैयार, डायनासोर’ का कंकाल भी होगा नीलाम

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

New York: पृथ्‍वी पर पाया गया मंगल ग्रह का सबसे बड़ा टुकड़ा नीलामी के लिए तैयार है. 54 पाउंड (25 किलोग्राम) के पत्थर की अनुमानित नीलामी मूल्य 20 लाख से 40 लाख डॉलर के बीच है. न्यूयॉर्क में नीलामी घर ‘सोथबी’ बुधवार को प्राकृतिक इतिहास थीम पर आधारित नीलामी के एक भाग के तौर पर ‘एनडब्ल्यूए 16788’ नाम की वस्तु को बिक्री के लिए रखेगा. साथ ही एक किशोर ‘सेराटोसॉरस डायनासोर’ का कंकाल भी नीलामी के लिए रखा जाएगा, जो छह फुट से अधिक ऊंचा और करीब 11 फुट लंबा है.

कहां मिला था मंगल ग्रह का टुकड़ा?

नीलामी घर के मुताबिक, ऐसा माना जाता है कि यह उल्कापिंड एक विशाल क्षुद्रग्रह की टक्कर के वजह से मंगल ग्रह की सतह से उड़कर 14 करोड़ मील की दूरी तय करके पृथ्वी पर पहुंचा, जहां यह सहारा रेगिस्तान में गिर पड़ा. सोथबी ने अनुसार, मंगल ग्रह का यह टुकड़ा नवंबर 2023 में नाइजर में मिला था.

यह एक दुर्लभ खोज है

लाल, भूरे और स्लेटी रंग का यह टुकड़ा पृथ्वी पर इससे पहले पाए गए मंगल ग्रह के सबसे बड़े टुकड़े से भी लगभग 70 फीसदी बड़ा है और यह इस ग्रह पर वर्तमान में मौजूद समस्त मंगल ग्रहीय सामग्री का लगभग 7 प्रतिशत है. सोथबी में विज्ञान और प्राकृतिक इतिहास की उपाध्यक्ष कैसंड्रा हैटन ने एक इंटरव्‍यू में कहा, ‘‘यह हमें मिला मंगल ग्रह का अब तक का सबसे बड़ा टुकड़ा है. यह उस आकार से दोगुने से भी अधिक है जिसे हम पहले मंगल ग्रह का सबसे बड़ा टुकड़ा मानते थे.’’ यह एक दुर्लभ खोज भी है.

विशेष प्रयोगशाला में हुई जांच

सोथबी ने कहा कि पृथ्वी पर पाए गए 77 हजार से अधिक आधिकारिक तौर पर मान्यता प्राप्त उल्कापिंडों में से केवल 400 ही मंगल ग्रह के उल्कापिंड हैं. हैटन ने कहा कि लाल ग्रह के अवशेष का एक छोटा सा टुकड़ा लिया गया और उसे एक विशेष प्रयोगशाला में भेजा गया, जहां पुष्टि की गई कि यह मंगल ग्रह का टुकड़ा है. उन्होंने बताया कि इसकी तुलना 1976 में मंगल ग्रह पर उतरे वाइकिंग अंतरिक्ष यान के दौरान खोजे गए मंगल ग्रह के उल्कापिंडों की विशिष्ट रासायनिक संरचना से की गई है. सोथबी के मुताबिक, जांच में मिला कि यह एक ‘‘ओलिवाइन-माइक्रोगैब्रोइक शेरगोटाइट’’ है, जो मंगल ग्रह की मैग्मा के धीमे-धीमे ठंडा होने से बनी एक तरह की चट्टान है.

नीलाम होगा डायनासोर का कंकाल

नीलामी घर के अनुसार, किशोर सेराटोसॉरस नासिकॉर्निस डायनासोर का कंकाल 1996 में लारामी, व्योमिंग के पास बोन केबिन क्वारी में पाया गया था. एक्‍सपर्ट ने कंकाल को दोबरा रूप देने के लिए लगभग 140 जीवाश्म हड्डियों को कुछ गढ़ी हुई सामग्रियों के साथ जोड़ा और इसे इस प्रकार स्थापित किया कि यह प्रदर्शनी के लिए तैयार हो जाए. सोथबी ने कहा कि यह कंकाल लगभग 15 करोड़ साल पहले, जुरासिक काल के उत्तरार्ध का माना जाता है. इसकी नीलामी का अनुमान मूल्य 40 लाख से 60 लाख डॉलर है. बुधवार की नीलामी सोथबी के गीक वीक 2025 का हिस्सा है और इसमें 122 वस्तुएं शामिल हैं, जिनमें अन्य उल्कापिंड, जीवाश्म और रत्न-गुणवत्ता वाले खनिज शामिल हैं.

ये भी पढ़ें :- Axiom-4 Mission: स्पेस स्टेशन से रवाना हुए शुभांशु शुक्ला, ISS से अनडॉक हुआ यान, जाने धरती पर कहां होगी लैंडिंग

 

Latest News

लगातार तीसरी बार डायमंड लीग के खिताब से चूके Neeraj Chopra, जूलियन वेबर ने दी मात

Diamond League Final: ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा लगातार तीसरी बार डायमंड लीग फाइनल में शीर्ष स्थान हासिल करने...

More Articles Like This