Pakistan: पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सोमवार को एक बुजुर्ग आदिवासी नेता और उनके ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी. यह हमला अज्ञात हमलावरों द्वारा किया गया. मारे गए बुजुर्ग की पहचान मलिक मोहम्मद रहमान दावर के रूप में हुई है. दावर पर इससे पहले भी दो बार हमलें किए जा चुके थें, जिसमें वो बाल-बाल बचे थें. वहीं, इस घटना को पुलिस लक्षित हत्या (टारगेट किलिंग) का मामला मान रही है.
बता दें कि यह ताजा हमला उत्तर वजीरिस्तान जिले के तपी इलाके में मीरानशाह-बन्नू रोड पर हुआ. पुलिस के मुताबिक, हथियारबंद हमलावरों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिससे मलिक रहमान और उनके ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, इस वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए.
गहराई से हो रही मामले की जांच
वहीं, इस मामले को लेकर जिले के पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस दोहरे हत्याकांड की गहराई से जांच की जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने दोषियों को जल्द पकड़ने और सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.
जनजातीय इलाकों में अक्सर निशाना बनाएं जाते है ऐसे लोग
बताया जा रहा है कि मलिक रहमान जैसे जनजातीय बुज़ुर्ग (जो सरकार और सुरक्षा बलों का आतंकियों के खिलाफ समर्थन करते हैं) उन्हें अक्सर निशाना बनाया जाता है. खासकर पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर बसे जनजातीय इलाकों में. इन क्षेत्रों में ऐसे बुज़ुर्गों को आतंकियों से लगातार खतरा बना रहता है. हालांकि पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मामले की हर पहलू से जांच कर रही हैं.
इसे भी पढें:-रूस ने अमेरिकी पैट्रियट मिसाइल डिफेंस सिस्टम को तबाह करने का किया दावा, यूक्रेन के दो गांवों पर कब्जे की भी कही बात