PM Modi Bihar Visit: 18 जुलाई को बिहार जाएंगे PM मोदी, 7196 करोड़ की परियोजनाओं का देंगे तोहफा

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
18 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) बिहार का दौरा करेंगे. इस दौरान वह मोतिहारी में जनसभा को संबोधित करेंगे और बिहार को 7196 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का तोहफा देंगे. बता दें कि यह उनका प्रधानमंत्री बनने के बाद 53वां बिहार दौरा होगा और इस साल 2025 में वह छठी बार बिहार आ रहे हैं.

इन प्रोजेक्टों की सौगात देंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी इस दौरे में सड़क परिवहन, इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी और रेलवे मंत्रालय की कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इनमें सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Road Transport and Highways) की 1173 करोड़ रुपये की, इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Ministry of Electronics and Information Technology) की 63 करोड़ रुपये की और रेल मंत्रालय की 5398 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शामिल हैं.
इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 40 हजार लाभार्थियों को 162 करोड़ रुपये नकद उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किए जाएंगे. साथ ही, 12 हजार लाभार्थियों को गृह प्रवेश की सौगात भी देंगे. इस अवसर पर 61,500 स्वयं सहायता समूहों को 400 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी.

चुनावी तैयारियों में जुटे पीएम मोदी

बता दें कि इस साल के आखिर में बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं. भाजपा सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी हर महीने कम से कम दो बार बिहार का दौरा करेंगे और विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले बिहार के सभी नौ संभागों का दौरा पूरा कर लेंगे. अभी तक मधुबनी, बिक्रमगंज और सिवान में उनके कार्यक्रम हो चुके हैं.
Latest News

भारत एवं कनाडा साथ मिलकर कार्य करें तो विश्व में शांति व सद्भावना संभव: आचार्य लोकेश मुनिजी

New Delhi/Canada: कांसुलेट जनरल मासाकुई रुंगसंग ने जैन सेंटर ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया द्वारा आयोजित 9वें प्रतिष्ठा वर्षगांठ समारोह में...

More Articles Like This